CM डॉ मोहन यादव ने सराफा बाजार में मंत्रियों संग उठाया इंदौरी स्वाद का लुत्फ!

इंदौर को स्वच्छता और व्यंजन संस्कृति की पहचान बताया, व्यापारियों से संवाद किया!

546

CM डॉ मोहन यादव ने सराफा बाजार में मंत्रियों संग उठाया इंदौरी स्वाद का लुत्फ!

 

Indore : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार देर रात अपने मंत्रिमंडलीय साथियों के साथ इंदौर के प्रसिद्ध सराफा बाजार का दौरा किया। उन्होंने यहां के पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया। उन्होंने भुट्टे का किस, गराडू, दही बड़ा, पानी पुरी, कुल्फी और कुल्हड़ की चाय का स्वाद लिया।

IMG 20250520 WA0003

मुख्यमंत्री ने जनता से संवाद कर इंदौर की सफाई और व्यंजन परंपरा को पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया। साथ ही व्यापारियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। मंत्रियों ने भी पोहा, रबड़ी-जलेबी समेत स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजन चखे। देर रात हुए इस दौरे में स्थानीय दुकानदारों और युवाओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

IMG 20250520 WA0004