CM Dr Mohan Yadav Met Dharmaguru : बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब से CM डॉ यादव ने जावरा में की भेंट, लिया आशीर्वाद!

1099

CM Dr Mohan Yadav Met Dharmaguru : बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब से CM डॉ यादव ने जावरा में की भेंट, लिया आशीर्वाद!

सैयदना साहब ने शाल ओढ़ाकर किया सीएम डॉ यादव का स्वागत, मंत्री काश्यप, भाजपा सांसद प्रत्याशी गुप्ता और विधायक डॉ पाण्डेय का भी स्वागत किया!

जावरा : बोहरा समाज के 53 वें धर्म गुरू सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब से मुलाकात करने गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जावरा पहुंचे। तालनाका स्थित मुस्तफा तेलवाला के निवास पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सैयदना साहब से आशीर्वाद लिया।

WhatsApp Image 2024 05 02 at 19.51.33

सैयदना साहब का मध्यप्रदेश सरकार की ओर से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी पर सैयदना साहब का बहुत आशीर्वाद है। समूचा बोहरा समाज राष्ट्रवादी विचारधारा का समर्थक है। बोहरा समाज देश भक्त होने के साथ आर्थिक रुप से समृद्ध है। समाज के लोगों के रोम रोम में व्यापार-व्यवसाय के साथ भारत की जड़ों से जुड़कर देश की सेवा करने का जज्बा है।

WhatsApp Image 2024 05 02 at 19.51.34

सैयदना साहब ने मुख्यमंत्री डॉ यादव, मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, सांसद प्रत्याशी श्री सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय का शाल भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भाजपा के सांसद प्रत्याशी श्री सुधीर गुप्ता से भेंट करवाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, उपाध्यक्ष श्री प्रदीप चौधरी भी उपस्थित रहे।