
CM डॉ मोहन यादव ने पेटलावद से प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से पहुंचाएं 1541 करोड़
झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट
झाबुआ: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज झाबुआ जिले में पेटलावद से प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1541 करोड़ रुपए पहुंचाएं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पेटलावद मंडी ग्राउंड हेलीपेड आगमन पर प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग डॉ कुँवर विजय शाह , कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया , संभागायुक्त इंदौर डॉ. सुदाम खाड़े, आई जी श्री अनुराग ,झाबुआ कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना,पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पेटलावद मंडी ग्राउंड हवाईपट्टी पर जिले की संस्कृति के अनुरूप पारंपरिक रूप से ढोल मांदल के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री स्वयं को वाद्य यंत्र बजाने से रोक नहीं पाए।कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित प्रदर्शनियों का अवलोकन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पर्यटन विभाग एवं जल संसाधन विभाग जिला झाबुआ की थीम पर्यटन और सतत परिवर्तन, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला झाबुआ की थीम कुपोषण मुक्त झाबुआ एवं मन से आभार, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जिला झाबुआ की थीम महिला किसान उन्नति की ओर एवं ऑर्गेनिक कॉटन व किसानों की आर्थिक सुदृढ़ता, जिला उद्योग केंद्र एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की थीम छोटे उद्योग-नारी शक्ति-सशक्त भारत, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला झाबुआ की थीम टोमेटो क्लस्टर पेटलावद, आयुष विभाग जिला झाबुआ की थीम झाबुआ के संजीवक, मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका परियोजना जिला झाबुआ की थीम स्वालंबन की ओर बढ़ते कदम, नगर परिषद जिला झाबुआ की थीम हमारा मिशन कचरा रहित जीवन पर लगी प्रदर्शनियों की सराहना की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बीपीएल परिवार के 11 दिव्यांग हितग्राहियों को दानदाताओं तथा दिव्यांगजनों के संयुक्त अंशदान राशि से चार पहिया पेट्रोल चलित मोटर साईकिल भेंट की गई।ई स्कूटी योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री के द्वारा जिले के हितग्राहियों को स्कूटी भेंट की गई।
*जिले के लिए करोड़ो के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन*
पेटलावद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले के 345.34 करोड़ लागत की राशि के 72 से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करकमलों द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के 194.56 करोड़ लागत राशि के 35 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 150.78 करोड़ लागत राशि के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण सम्मिलित है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल जिले भर आई लाड़ली बहनों पर पुष्पवर्षा कर अभिवादन एवं स्वागत किया।जिले की संस्कृति के अनुरूप मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को तीर कमान , झुलड़ी एवं साफा पहना कर स्वागत किया गया।

[मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 सितंबर शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजनान्तर्गत प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाडली बहनों के खाते में 28वीं किश्त के 1541 करोड़ से अधिक राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया।
डॉ. मोहन यादव द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत प्रदेश के 53.48 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहियों को 320.89 करोड़ से अधिक राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाडली बहनों एवं विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक योजनान्तर्गत पंजीकृत महिलाओं को राशि रुपए 450 में गैस रिफिल की राशि का अंतरण भी करेंगे। जिसमें प्रदेश की 31 लाख से अधिक बहनों को 48 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया गया।





