
CM डॉ मोहन यादव आलोट में सीएम राईज स्कुल व जवाहर नवोदय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे!
Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट विधानसभा क्षेत्र में 6 जून 2025 को मुख्यमंत्री मोहन यादव सीएम राईज स्कुल व जवाहर नवोदय विधालय के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होने आ रहें है। सीएम के आलोट आगमन एवं प्रस्थान के दौरान हवाई पट्टी से सीएम राईज स्कुल व जवाहर नवोदय विधालय के आस-पास मुख्य मार्गो पर यातायात पुलिस द्वारा नो व्हीकल झोन, यातायात डायवर्शन एवं पार्किंग प्लान तैयार किया है जो निम्नानुसार हैः
*1.* नापाखेडा (फन्टा) से लेकर कारगील चौराहा तक भ्रमण के दौरान नो-व्हीकल झोन रहेगा जिसमें भारी वाहन व समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। समस्त नागरिकों से अपील है कि परिवर्तीत मार्ग का उपयोग करें।
*2.* आगर बडौद बायपास से रेल्वे फाटक विक्रमगढ तक भ्रमण के दौरान नो-व्हीकल झोन रहेगा जिसमें भारी वाहन व समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। समस्त नागरिकों से अपील है कि परिवर्तीत मार्ग का उपयोग करें।
*3.* रामसिंग दरबार से कारगील चौराहा तक भ्रमण के दौरान नो-व्हीकल झोन रहेगा जिसमें भारी वाहन व समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। समस्त नागरिकों से अपील हैं कि परिवर्तीत मार्ग का उपयोग करें।
*4.* कृषि उपज मण्डी से कारगील चौराहा तक भ्रमण के दौरान नो-व्हीकल झोन रहेगा, जिसमें भारी वाहन व समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। समस्त नागरिकों से अपील हैं कि परिवर्तीत मार्ग का उपयोग करें ।
*वाहन पार्किंग व्यवस्था*
1.(A) VIP वाहनों की पार्किंग हेलीपेड के लेफ्ट साईड की तरफ पार्किंग व्यवस्था की गई है।
2.(A) VIP वाहनों की पार्किंग सीएम राईज स्कुल के पास पार्किंग व्यवस्था की गई है।
(B) आम जनता पार्किंग थाना परिसर पर पार्किंग व्यवस्था की गई है।
3. (A) VIP वाहनों की पार्किंग जवाहर नवोदय विधालय के पास पार्किंग व्यवस्था की गई है।
(B) आम जनता पार्किंग नापाखेडा फंटे पर पार्किंग व्यवस्था की गई है।
उपरोक्त व्यवस्था 6.जून.2025 को मुख्यमंत्री आलोट जिला रतलाम आगमन के दौरान रहेगी।
यातायात पुलिस रतलाम का अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए चार-पहिया वाहनों को लेकर भ्रमण के दौरान क्षेत्र में प्रवेश नही करे एवं निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही अनिवार्य रुप से पार्किंग करें अन्यथा यातायात मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में वाहनों को क्रेन से टोइंग किया जा सकता हैं!





