श्रीमती फूल कुंवर पटवा के 95 वें जन्म दिवस पर CM डॉ यादव ने दी बधाई और लिया आशीर्वाद 

318

श्रीमती फूल कुंवर पटवा के 95 वें जन्म दिवस पर CM डॉ यादव ने दी बधाई और लिया आशीर्वाद 

IMG 20250707 WA0030 scaled

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रीमती फूल कुंवर पटवा के 95 वें जन्म दिवस पर विधायक श्री सुरेंद्र पटवा के 74 बंगला स्थित निवास पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने श्रीमती फूल कुंवर पटवा को पुष्प गुच्छ और शाल श्रीफल भेंट किए। मुख्यमंत्री ने श्रीमती पटवा के स्वस्थ -सुखी जीवन और उनके दीर्घायु होने की कामना की ।