गौमाताओं को एक आवाज में बुलाने की कला रखने वाले गौसेवक सौखीलाल यादव से मिले CM डॉ यादव

540

गौमाताओं को एक आवाज में बुलाने की कला रखने वाले गौसेवक सौखीलाल यादव से मिले CM डॉ यादव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज देव तालाब में अपनी यात्रा के दौरान गौमाताओ को एक आवाज में बुलाने की कला रखने वाले गौसेवक सौखीलाल यादव से मिले। मुख्यमंत्री ने उनकी इस कला को सराहा।

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अपना उल्लेख गोपालक के रूप में गर्व से करते हैं। मुख्यमंत्री निवास में उन्होंने गौमाता रखते हुए पूजन का नियम बनाया हुआ है।

आज मऊगंज ज़िले के प्रवास के दौरान भी उन्होंने गौपूजन किया। इस दौरान वे जंगल में विचरण करने वाली गौमाताओं  को अपनी एक आवाज में अपने पास बुलाने की कला रखने वाले रकरी गांव के गौसेवक सौखीलाल यादव से मिले और उसकी कला को सराहा।