
CM डॉ.यादव ने वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन और पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की
वाराणसी: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज सुबह वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।

CM आज अभी वाराणसी में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में शामिल होंगे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में वाराणसी के होटल ताज में सुबह 11 बजे से यह बैठक आयोजित होगी।

बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल होंगे।
बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, विकास, स्वास्थ्य, प्रशासनिक समन्वय और राज्यों से जुड़े विशेष मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 3.30 बजे वाराणसी (उ.प्र.) से जबलपुर के ग्राम बारहा (वि.स. पनागर) रवाना होंगे।

वे शाम 4.40 बजे ग्राम बारहा में वीरांगना दुर्गावती के समाधि स्थल, नर्रई नाला में रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।





