CM डॉ यादव ने दिवंगत पूर्व ACS डॉ. एम मोहन राव के निवास पर पहुंच कर शोक संवेदनाएं साझा की

382

CM डॉ यादव ने दिवंगत पूर्व ACS डॉ. एम मोहन राव के निवास पर पहुंच कर शोक संवेदनाएं साझा की

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिवंगत पूर्व अपर मुख्य सचिव डॉ. एम मोहन राव के चूना भट्टी स्थित निवास मानसा हाउस पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा परिजन से शोक संवेदनाएं साझा की।

कैंसर से जूझ रहे डा. एम मोहन राव का 28 अक्टूबर को आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी पत्नी श्रीमती एम अरुणा मोहन राव , भारतीय पुलिस सेवा की 1987 बैच की पूर्व अधिकारी हैं। दिवंगत मोहन राव भी 1987 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं।