CM डॉ. यादव ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित किये 1553 करोड़ रुपये, कालापीपल बनेगा राजस्व अनुविभाग, पोलायकलां में होगी मुख्य मण्डी
शाजापुर; मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के हित के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश में महिला, युवा, गरीब और किसानों के लिए मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। आज से 125 वर्ष पहले जब हमारा भारत गुलाम था और निराशा में डूबा हुआ था, तब स्वामी विवेकानंद ने उस निराशा को दूर करते हुए सब में उत्साह भरा और कहा था कि 21वीं शताब्दी भारत एवं सनातन संस्कृति की होगी। उनका यह कथन आज प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में सत्य सिद्ध हो रहा है। आज विश्व में भारत का दौर चल रहा है। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर हम सभी संकल्प लें कि भारत के साथ मध्य प्रदेश के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। सबके साथ से देश की तरक्की और सब का विकास होगा।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रविवार को शाजापुर जिले की तहसील कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। साथ ही 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में 335 करोड़ रुपये और 26 लाख बहनों को सिलेण्डर रीफिलिंग के लिये दी जाने वाली राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 10 करोड़ 11 लाख राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये गये।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने क्षेत्र के विकास के लिए भी अनेक घोषणाएँ की। उन्होंने कालापीपल तहसील को राजस्व अनुभाग बनाने तथा पोलायकलां उप मंडी को मुख्य मंडी बनाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कालापीपल में 15 ग्रामीण सड़कों के निर्माण और 11 गाँव के नाम बदलने की घोषणा की। ग्राम निपानिया हिस्सामुद्दीन को निपानिया देव, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पवाड़िया को रामपुर पवाड़िया, खजूरी अलाहदाद को खजूरी राम, हाजीपुर को हीरापुर, मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, रीछड़ी मुरादाबाद को रीछड़ी, खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलोदा) को रामपुर, ऊँचोद को ऊँचावद, घट्टी मुख्त्यारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी नाम देने की घोषणा की।
इसी तरह मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कालपीपल क्षेत्र की रामड़ी से आगखेड़ी, डोडियाखेड़ी से नांदनी, भैंसयानागीन से कांकरिया, अवंतिपुर बड़ोदिया से पगरावदखुर्द, पंचदेहरिया से खेजड़िया, अरनियाकलां से अकलपुरबिन्नी, पंचदेहरिया से खाटसुर, रानीबड़ोद से हनुमान मंदिर, हड़लायकलां से बाकखेड़ी, जबड़ी से डूडियाखेड़ी, भान्याखेड़ी से भीलखेड़ी, फरड़ से कांकड़खेड़ा, कोठड़ी से मांदलाखेड़ी, हरूखेड़ी से रनायल, कुमेर से हुसैनपुर एवं पोचानेर से लसुल्डियाघाघ तक सड़कों के निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रदेश में युवाओं के कल्याण के लिए युवा शक्ति मिशन योजना प्रारंभ की गई है। हमारा संकल्प है जब तक युवा को काम नहीं तब तक हमें आराम नहीं। हम युवाओं को सम्मानपूर्वक रोजगार देने के साथ ही स्वावलंबी और सामर्थ्यशाली बनाना चाहते हैं। प्रदेश में 2 लाख 70 हजार सरकारी पदों पर भरती की जाएगी। इसके साथ ही निजी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में रोजगार सृजन हो रहा है। प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, खनन कॉन्क्लेव ओर यूके-जर्मन के माध्यम से चार लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। आगामी 16 तारीख को शहडोल में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। निरंतर बिजली और हर खेत को पानी मिलने से किसान वर्ष भर फसल ले सकेंगे। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि किसानों को रात में सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी, उन्हें दिन में ही 8 से 10 घंटे सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी। उन्होंने घोषणा की कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से जिले के 155 गांव को भी योजना से जोड़ा जायेगा। प्रदेश में अगले 5 वर्षों में सिंचाई के रकबे को एक लाख हैक्टेयर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता है। हमारी सनातन संस्कृति में महिलाओं का सम्मान सर्वोच्च है। प्रदेश में लाडली बहना योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ महिलाओं को निरंतर मिलता रहेगा। लाडली बहनाओं को हर माह राशि मिलेगी, वर्ष में एक बार नहीं हर माह रक्षाबंधन मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम निरंतर गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2003-4 में जहां मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 7500 रुपए वार्षिक थी, आज बढ़कर 1 लाख 40 हजार रुपए हो गई है। प्रदेश में अब घरेलू बिजली हर व्यक्ति को 24 घंटे मिल रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हर गरीब को पक्का मकान दिलाने का संकल्प लिया है। उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर घर में गैस कनेक्शन दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सुशासन हमारा लक्ष्य है। प्रदेश में लगातार व्यवस्थाओं में सुधार के कार्य चल रहे हैं। पहले अपने कामों के लिए पटवारी को ढूंढना पड़ता था लेकिन अब नामांतरण, बटवारा जैसे कार्य आसानी से हो जाते हैं। साइबर तहसील योजना के माध्यम से रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण अपने आप हो जाता है। युवाओं को अब अपने विभिन्न प्रमाण पत्रों एवं मार्कशीट्स को लेकर चलने की आवश्यकता नहीं है। डिजिलॉकर के माध्यम से यह दस्तावेज मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाते हैं।
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि नए भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्प के अनुरूप GYAN (गरीब, युवा, किसान और महिला) पर ध्यान के विज़न पर अमल करने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में महाअभियान चल रहा है। लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने में मध्यप्रदेश अग्रणी होकर विकास का मॉडल बन रहा है। क्षेत्रीय विधायक श्री घनश्याम चंद्रवंशी ने क्षेत्र के विकास के लिये अनेक प्रस्ताव रखे।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित अतिथियों ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद व मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं कन्यापूजन कर किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समारोह में विधायक श्री घनश्याम चन्द्रवंशी ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का शॉल एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया व स्मृति चिन्ह के रूप में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत पुष्पहारों से किया।
हितलाभ वितरण
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजना पीएमएफएमई के हितग्राही श्री आयुष राठौर ग्राम खरदौनकलां को फ्लोर मिल तथा श्री सचिन पाटीदार ग्राम खोंकराकलां को पौहा उद्योग स्थापना के लिए ऋण एवं अनुदान स्वीकृति, मध्यप्रदेश राज्य गामीण आजीविका मिशन की श्रीमती दीपिका शर्मा कल्याणी सीएलएफ गुनपीपली को सीसीएल राशि 2 करोड़ 13 लाख रूपये, स्वामित्व योजना के हितग्राही श्री रामनारायण परमार कालापीपल गांव को भूमि स्वामि अधिकार अभिलेख, बकरी पालन योजना के हितग्राही श्रीमती रानी मेवाड़ा ग्राम नांदनी को बकरी पालन के लिए 50 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र एवं प्रतिकात्मक चेक प्रदान किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत श्रीमती दीपा मेवाड़ा ग्राम बमुलिया मुछाली को ग्राम में बेटियों के जन्म पर 11-11 पौधे पंचायत में लगाने, इस प्रकार कुल अब तक 330 पौधे लगाने, बेहरावल के श्री महावीर प्रसाद सितपरा को गौशाला के सफल संचालन तथा भैंसायागढ़ा के श्री लखनसिंह मेवाड़ा को वृक्षारोपण के लिए प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह श्रीमती लीना शर्मा एवं श्रीमती साक्षी जैन को गैस रिफिलिंग के लिए राज्य अनुदान राशि का प्रतिकात्मक चेक दिया गया।
पंचाग का विमोचन
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कालापीपल के पंडित श्री नीरज अग्निहोत्री के लोकप्रिय सिद्धेश्वर पंचांग का विमोचन किया।
उमड़े अपार जनसमुदाय का मुख्यमंत्री ने माना आभार
समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सुनने एवं स्वागत करने के लिए कालापीपल क्षेत्र से उमड़े अपार जनसमुदाय के प्रति मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार माना।
समारोह में विधायक शाजापुर श्री अरूण भीमावद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक डॉ उमेश जोगा, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, श्री अशोक नायक, पूर्व विधायक सर्व श्री जसवंत हाड़ा, श्री विजेन्द्रसिंह सिसोदिया व श्री पुरूषोत्तम चन्द्रवंशी, श्री अवधेश नागर, श्री विरेन्द्र नागर, श्री नीरज अग्निहोत्री, श्री जगदीश अग्रवाल, श्रीमती केतल पटेल, श्रीमती प्रभा उपाध्याय, नगरपालिका अध्यक्ष शुजालपुर श्रीमती बबीता परमार, श्री पंकज जोशी, श्री अम्बाराम कराड़ा, श्री क्षितिज भट्ट, नगरपालिका शाजापुर उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, श्री विजय सिंह बैस, श्री आशीष नागर, श्री दिनेश शर्मा सहित कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि, अधिकारी, बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें, किसान बंधु और आमजन उपस्थित रहे।