

CM Excellence Award: सुशासन में नवाचार के लिए मिलेंगे मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार, ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई तक भेजे जा सकेंगे
भोपाल: मध्यप्रदेश मेें सुशासन लाने के लिए राज्य के शासकीय सेवकों द्वारा किए जा रहे नवाचारों को राज्य सरकार मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच किए गए नवाचारों को पुरस्कृत करने के लिए ऑनलाईन आवेदन बुलाए है।
पिछले वर्ष में एक साल की अवधि में किये गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों, विभागाध्यक्ष, उनके अधीन आने वाले निगम मंडल, बोर्ड संस्था में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके नवाचारों के लिए यह पुरस्कार दिए जाएंगे। ये पुरस्कार छह कार्यक्षेत्रों में की जाने वाली पहल, नवाचार अनुप्रयोगों के लिए दिए जाएंगे। नागरिक सेवा प्रदाय, सूचना प्रौद्योगिकी एवं सुशासन, शिक्षा एवं मानव संसाधन विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण, अधोसंरचना, सामाजिक परिवेश एवं सशक्तिकरण, रोजगार और आर्थिक विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यो के लिए कुल पंद्रह पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रत्येक पुरस्कार के लिए एक लाख रुपए की राशि ईनाम स्वरुप दी जाएगी। यदि पुरस्कार के लिए एक ही कार्यक्षेत्र में एक से अधिक शासकीय सेवक पात्र होंगे तो पुरस्कार राशि उनमें समान रुप से वितरित की जाएगी। ऑनलाईन आवेदन पंद्रह जुलाई तक भेजे जा सकेंगे।