CM Face Of Congress: कांग्रेस के CM चेहरे को लेकर वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल का बड़ा बयान

1056

CM Face Of Congress: कांग्रेस के CM चेहरे को लेकर वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल का बड़ा बयान

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने आज कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव के बाद अजय सिंह राहुल का यह बयान चर्चा में है। अजय सिंह ने अरुण यादव के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि सीएम चेहरा घोषित नहीं किया जाता।

केंद्रीय नेतृत्व और विधायक दल ही सीएम चुनता है और कोई व्यक्ति अपने आप को भावी सीएम नहीं बता सकता।

अजय सिंह राहुल ने कहा कि वे भावी विधायक कह सकते हैं। दूसरी और अजय सिंह ने शिवराज सरकार पर विंध्य क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया में विंध्य के किसी शहर को शामिल नहीं किया गया।

अजय सिंह ने शिवराज सरकार से यह सवाल किया कि क्या विंध्य के लोगों को खेलो इंडिया देखने और शामिल होने का अधिकार नहीं है। बीजेपी सरकार विंध्य क्षेत्र को बिल्कुल महत्व नहीं दे रही है। इस क्षेत्र से मंत्रिमंडल में भी स्थान नहीं मिला है।