अधिकारियों को शासकीय EMail उपयोग को लेकर CM ने दिए निर्देश, शासन ने जारी किए आदेश

734
Strict Action by CM Shivraj

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत समीक्षा बैठक में यह स्पष्ट निर्देश दिए थे कि शासकीय कार्यों के लिए शासकीय EMail आईडी का ही उपयोग किया जाए।

WhatsApp Image 2022 01 12 at 4.01.46 AM

इस संबंध में राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने शासन के समस्त विभाग, विभागाध्यक्ष, संभाग आयुक्तों, कलेक्टर और समस्त सीईओ जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं कि वह पूर्व में इस संबंध में जारी निर्देश को देखें और विभागों, शासकीय कार्यालय द्वारा जारी किए जाने वाले समस्त पत्रचारों में जारीकर्ता अधिकारी का नाम, पदनाम के साथ ही दूरभाष और स्पष्ट ईमेल पता अंकित करें।

शासन में सभी अधिकारियों को इस संबंध में शासकीय ईमेल आईडी का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।