विकास पर्व में CM ने दी नीमच को अनेक सौगात:10 करोड़ से बनेगा भादवा माता कॉरीडोर,3500 करोड़ की नीमच-जावद सिंचाई योजना जल्द शुरू होगी

1208 करोड़ की रामपुरा मनासा वृहद सूक्ष्म दाब युक्त सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन सहित विभिन्न शिलान्यास और लोकार्पण

1021

विकास पर्व में CM ने दी नीमच को अनेक सौगात:10 करोड़ से बनेगा भादवा माता कॉरीडोर,3500 करोड़ की नीमच-जावद सिंचाई योजना जल्द शुरू होगी

 

भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नीमच जिले में गांधी सागर बांध और अन्य साधनों से हर किसान के खेत तक पानी पहुँचाएंगे। यहाँ के किसान पंजाब के किसानों को पीछे छोड़ देंगे। पूर्व सरकार ने गांधी सागर बांध से किसानों को पर्याप्त सिंचाई दिलवाने पर ध्यान नहीं दिया जबकि यह असंभव कार्य नहीं था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनके शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है। शीघ्र ही साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए लागत की नीमच- जावद सिंचाई योजना भी प्रारंभ की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज नीमच जिले के मनासा में विकास पर्व के अंतर्गत 1208 करोड़ रुपए की रामपुरा मनासा वृहद सूक्ष्म दाब युक्त सिंचाई परियोजना के भूमि-पूजन सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

रामपुर-मनासा माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना

1208.89 करोड की रामपुरा-मनासा माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना में गांधी सागर जलाशय के डूब क्षेत्र पर सेमली आंत्री एवं ग्राम बनडा पर दो पम्पिंग स्टेशनों का निर्माण कर, पाईप लाईन व्दारा रामपुरा, मनासा, नीमच एवं जावद तहसील के कुल 215 गावों की 65 हजार 400 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। कुल सिंचाई क्षेत्र को तीस-तीस हेक्टेयर के चक में तथा प्रत्येक तीस हेक्टेयर चक को 5-5 हेक्टेयर सब चक में विभाजित कर, सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवाया जायेगा। किसानों की सुविधा के लिए प्रत्येक तीस हेक्टेयर के चक पर स्वचलित आउटलेट मेनेजमेंट सिस्टम स्थापित किए जायेगे, जहां से किसानों को निर्धारित दाब से निश्चित मात्रा में सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हो सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नीमच-जावद सिंचाई योजना प्रारंभ की जाएगी। सभी नगर पंचायतों को 3 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। प्रथम किश्त के रूप में एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। रामपुरा मनासा में महाविद्यालय भवन निर्माण होगा। सिंचाई परियोजनाओं से छूटे हुए गाँवों को जोड़ा जाएगा।

कार्यक्रम में लघु मध्यम सूक्ष्म उद्योग मंत्री श्री ओम प्रकाश सकलेचा, विधायक श्री माधव मारू और श्री दिलीप सिंह परिहार, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। आज विकास पर्व के अंतर्गत नीमच जिले को अनेक सौगात प्राप्त हुई हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक समय था जब नीमच जिले को लोगों को भोपाल तक आने जाने में पूरा दिन लग जाता था। सड़कों का पता ही नहीं था। शहरों और गांवों में बिजली नहीं होती थी। अब सरकार ने इन सब व्यवस्थाओं के साथ ही समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया है। सरकार की योजनाएँ और कार्यक्रम जनता को परिवार के सदस्य मानकर संचालित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मनासा जिले में भूमि-पूजन/लोकार्पण

भूमि-पूजन

कार्य

लागत

(करोड़ में)

रामपुरा मनासा माईक्रो उदवहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन

1208.89

भादवामाता कोरीडोर

10

उत्कृष्ट विद्यालय मनासा में स्टेडियम निर्माण

2.12

आत्री माताजी से आत्री खेडा सडक निर्माण

2.35

बडकुआ से केशरपुरा सडक निर्माण

1.16

घोटापिपलिया से देवरी सोम्या तक सडक

1.45

सोनडी से बुरावन सडक

1.35

तलाउ से बच्चाखेडी सडक

1.13

मनासा पडदा, कंजार्डा रोड से कंजार्डा बायपास सडक मार्ग

4.40

अमृत 2.0 योजना के तहत पेयजल आवर्धन योजना

7.15

सीसीरोड एवं डामरीकरण कार्य

1.05

पेयजल आवर्धन योजना का भूमिपूजन

2.61

पिपल्या सिंघाडिया से डोरियाखेड़ी सड़क निर्माण

1.76

कुल

1245.42

रामपुरा रिंग बण्ड सुरक्षा कार्य

14.18

मनासा रामपुरा रोड से जयसिह का टाण्डा मार्ग

1.78

मोया भदवा मार्ग

2.56

चौकडी झरनेश्वर महादेव सडक मार्ग

3.36

नलवा, कुण्डला मार्ग से ढाणी मार्ग

2.62

जनपद पंचायत भवन मनासा

1.29

मनासा कॉलेज में निर्मित 6 नवीन कक्षों

3.53

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनासा में ब्लाक हेल्थ यूनिट के निर्माण कार्य

00.50

भाटखेडी से जमुनिया लासुर मार्ग का लोकार्पण

00.52

नलवा से ढाणी मार्ग

3.25

चपलाना से बडकुआ मार्ग

3.17

कुल

36.76

महायोग

1282.18

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटियों को बचाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई। जन्म से लेकर बिटिया के विवाह तक निरंतर राशि प्रदान की जाती है। प्रदेश में नगरपालिका और जनपद सहित संस्थाओं में बहनों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, बहनों के नाम सम्पत्ति की रजिस्ट्री पर मात्र एक प्रतिशत प्रीमियम के प्रावधान, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्व्यन से बेटियों और बहनों का सम्मान बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे स्वयं को सवा करोड़ बहनों का भाई मानते हैं। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रतिमाह बहनों को 3 हजार रुपए दिए लाने के लक्ष्य की पूर्ति भी की जाएगी। यह योजना बहनों को सम्मान के साथ जीने का अवसर देती है। बहनों को परिवार की छोटी मोटी जरूरतों के लिए अब विवश नहीं होना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में लाड़ली बहना सेना योजना की सदस्य बहनें समाज की बहनों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाएंगी। बहनों की आय प्रतिमाह 10 हजार रुपए तक करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आज स्व-सहायता समूह की बहनें लखपति बन रही हैं। वे यूनीफार्म बनाने, पोषण आहार की पूर्ति, नलजल योजनाओं के संचालन के बाद अब टोल टैक्स वसूली का कार्य भी करेंगी। प्रदेश में बहनों को तकलीफें दूर की जाएंगी। सरकार ने दुराचारियों को फांसी पर लटकाने और उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने के कार्य किया है। मदिरा की दुकानों के पास बने अहाते बंद किए गए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रसव के लिए बहनों को दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती थी जिसे पूर्व सरकार ने बंद कर दिया था। इसी तरह संबल योजना और विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों को मिलने वाली एक हजार रुपए की मासिक राशि देना भी रोक दिया गया था। यही नहीं मुख्यमंत्री कन्या दान योजना और तीर्थ दर्शन योजना की राशि मिलना भी बंद हो गई थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फसल बीमा योजना की राशि भरने और किसान सम्मान निधि की राशि के भुगतान का कार्य सरकार द्वारा किया गया। उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क भी प्रदान किया जाएगा। विद्यार्थियों के दूसरे गाँव के स्कूल जाने पर साइकिल के लिए 4500 रुपए की राशि दी जा रही है। इसी तरह विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान करने की पहल भी की गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिजली के अधिक राशि के बिलों से गरीबों को तकलीफ नहीं आने दी जाएगी। अनुदान पर ट्रांसफार्मर योजना पुन: प्रारंभ की जाएगी। एक लाख पदों की भर्ती का कार्य प्रगति पर है। पुलिस बल में 6500 भर्तियों के बाद 2500 नई भर्तियों और राज्य में सरकारी पदों पर 50 हजार नई भर्तियों का कार्य भी किया जाएगा। इसके साथ ही अतिथि शिक्षकों के हितों का भी ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी 13 अगस्त से मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना प्रारंभ की जा रही है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से युवाओं को ऋण और ब्याज गारंटी प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में अन्नदूत योजना में 7 वाहनों का लोकार्पण कर हितग्राहियों को वाहनों की चाबियाँ सौंपी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने के साथ ही विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन किया। बहनों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान को उनका कलात्मक चित्र भेंट किया गया।