सतपुड़ा में बारासिंघा की संख्या देख सीएम खुश, कहा और लाएंगे

465

भोपाल। सतपुड़ा के जंगलों की सैर के दौरान बढती बारहसिंघों की संख्या देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भविष्य में हम और बारहसिंघा लाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों सतपुडा के जंगलों में अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर आज ही भोपाल लौटे हैं। उन्होंने अपनी इसी यात्रा से जुडा अनुभव सोशल मीडिया पर भी साझा किया। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि प्रकृति जीवन है, प्रकृति सनातन है, प्रकृति सच्चे आनंद का पर्याय है।

पुनर्विस्थापन पर दी बधाई-

सीएम ने बताया कि बारासिंघा के लिए पर्याप्त भोजन, पानी व्यवस्था के साथ रहवास विकास के कार्य किये गये हैं। भविष्य में और बारासिंघा लाने की कार्यवाही जारी है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बारासिंघा पुनर्विस्थापन कार्य सफल रहा है, जिसके लिए प्रबंधन के समस्त पूर्व एवं वर्तमान में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारी निश्चित ही बधाई के पात्र हैं। मेरी ओर से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन को बारासिंघा पुनर्विस्थापन के सफल प्रयास हेतु अभिनंदन, शुभकामनाएं!