CM Helpline: श्रेष्ठ कार्य पर 2 अधिकारी सम्मानित

310
CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला टॉप टेन में पंहुचा

CM Helpline: श्रेष्ठ कार्य पर 2 अधिकारी सम्मानित

इंदौर। जिले में मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सीएम हेल्प लाइन 181 पर दर्ज होने वाली शिकायतों को अत्यंत गंभीरता से लेकर समय पर उचित तरीके से हल किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर सीएम हेल्प लाइन में ऊर्जा विभाग की स्थिति सतत सुधरकर अग्रणी बनी हुई है।

विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा सीएम हेल्प लाइन विद्युत शिकायत निवारण में श्रेष्ठ कार्य करने पर कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी. ने इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा और ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

दोनों ही बिजली अधिकारियों को सम्मानित होने पर मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर, मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य ने बधाई दी और सतत ही अव्वल बने रहने का आह्वान भी किया है।