CM Helpline: MP के 3 नए जिले पुलिस के मामलों में फिसड्डी,खरगोन लगातार तीसरे महीने टॉप पर, फर्स्ट पूल में बैतूल नंबर वन

340
CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला टॉप टेन में पंहुचा

CM Helpline: MP के 3 नए जिले पुलिस के मामलों में फिसड्डी,खरगोन लगातार तीसरे महीने टॉप पर, फर्स्ट पूल में बैतूल नंबर वन

 

भोपाल:प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव से पहले बने मऊगंज, पांढुर्णा और मैहर जिले पुलिस के मामलों में सीएम हेल्पलाइन में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। नए साल के पहले महीने की सार्वजनिक हुई सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में यह सामने आया है। मऊगंज इस सूची में अंतिम स्थान पर आया है।

सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों के निराकरण में खरगौन जिला लगातार तीसरे महीने द्वितीय ग्रुप में लगातार टॉप पर बना हुआ है। बैतूल जिला प्रथम ग्रुप में प्रदेश में नंबर एक पर है।

*नवम्बर से टॉप पर* 

खरगोन जिला नवम्बर से सीएम हेल्प लाइन में आई शिकायतों के निराकरण के मामले में नंबर एक पर रहा है। नवम्बर और दिसंबर में नंबर वन पर रहते के बाद इस साल जनवरी महीने में भी सीएम हेल्प लाइन में आई शिकायतों के निराकरण के मामले में खरगौन एक नंबर पर रहा है। नवम्बर में 89.23, दिसंबर में 88.68 कुल वेटेज स्कोर रहा। वर्ष 2023 में सात बार खरगौन जिला इस मामले में नंबर एक पर आया। जनवरी 2024 में खरगौन का वेटेज स्कोर 88.68 रहा है।

 *ग्रुप वन में बैतूल नंबर वन* 

नए साल के पहले महीने की जारी हुई ग्रेडिंग लिस्ट में प्रथम समूह में शामिल जिलों में बैतूल नंबर एक पर रहा है। इस महीने 387 शिकायतें मिली थी। जिसमें से संतुष्टि के साथ बंद शिकायतों का वेटेज 53.8 रहा। कुल वेटेज स्कोर 86.11रहा और ग्रेड ए रही। इस समूह में दूसरे नंबर पर सीधी, तीसरे नंबर पर कटनी, चौथे नंबर पर छिंदवाड़ा जिले हैं। जबकि इस समूह में सबसे फिसड्डी जिला सतना है। सतना जिला 26 वे नंबर पर है। इस जिले का एक हिस्सा अब मैहर जिले में आ चुका है। मैहर जिला दूसरे समूह में शामिल है।

 *लास्ट में पहुंचा मऊ गंज* 

दूसरे समूल में प्रदेश के 29 जिले शामिल हैं। इसमें सबसे आखिरी यानि 29 वे नंबर पर मऊगंज जिला है। यहां पर संतुष्टि के साथ बंद शिकायतों का वेटेज 46 प्रतिशत है। पचास दिन से अधिक से लंबित शिकायतों का वेटेज महज 4.79है। इस सूची में यह एक मात्र जिला है जो सी कैटेगरी में आया है। वहीं 27 वे नंबर पर मैहर जिला है। हालांंकि यह बी कैटेगरी में आया है। कुल वेटेज स्कोर 70.98 है। वहीं पांढुर्णा 15 वे स्थान पर है। वेटेज स्कोर 81.71 है और यह ए केटेगरी में आया है।