CM Helpline: छिंदवाड़ा पुलिस लगातार आठवीं बार नंबर वन,सीएम हेल्प लाइन की शिकायत निराकरण में 94.86 फीसदी वेटेज किया स्कोर
भोपाल:सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के निराकरण में छिंदवाड़ा पुलिस ने आठवीं बार पहला स्थाना पाया है। हालांकि ओवर आॅल रैकिंग में वह दूसरे नंबर पर है, इसमें पहले स्थान पर नीमच जिला आया है। लेकिन अपने ग्रुप ए में छिंदवाड़ा इस बार भी पहले नंबर पर आया है। सीएम हेल्पलाइन में नवंबर में छिंदवाड़ा पुलिस से संबंधित 706 शिकायतें प्राप्त हुई थी। एसपी अजय पांडे ने इन शिकायतों के निराकरण करने के लिए स्वयं मोर्चा संभाला और हर एक शिकायत को हल करने और उसकी प्रगति की प्रतिदिन रिपोर्ट उन्होंने तलब की। इस दौरान जिला पुलिस ने 695 शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करवाया। एक महीने में इतनी शिकायतों का इस जिले में पहली बार निराकरण हुआ है। इसके साथ ही जिले के चार थानों में शत प्रतिशत शिकायतों का निराकरण किया। वहीं अन्य थानों ने 95 प्रतिशत से अधिक वेटेज स्कोर प्राप्त किया।