CM Helpline: छिंदवाड़ा पुलिस लगातार पांचवी बार पहले पायदान पर रही,सितम्बर में रहा 93.33 फीसदी वेटेज स्कोर

162
CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला टॉप टेन में पंहुचा

CM Helpline: छिंदवाड़ा पुलिस लगातार पांचवी बार पहले पायदान पर रही,सितम्बर में रहा 93.33 फीसदी वेटेज स्कोर

भोपाल:छिंदवाड़ा पुलिस लगातार पांचवी बार सीएम हेल्प लाइन में आने वाली शिकायतों के निराकरण में प्रथम स्थान पर रही। इस बार भी यहां की पुलिस ने 93.33 फीसदी वेटेज स्कोर किया।

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि हर एक शिकायत पर लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। जिसमें शिकायत कर्ता से पुलिस अफसर जाकर मिलते हैं और उनकी समस्या सुनकर उसे हल करने का प्रयास करते हैं। इसके लिए एसपी ने एक टीम बनाई है जो लगातार हर शिकायत का अवलोकन करती है। इसके चलते इन शिकायतों का निराकरण कर संतुष्टि पूर्वक बंद कराने में प्रदेश में पांचवी बार छिंदवाड़ा पुलिस प्रथम स्थान पर आई है।

सितम्बर में अगस्त माह में हुई शिकायतों के निराकरण पर रैकिंग की गई है। इस दौरान छिंदवाड़ा पुलिस से संबंधित 574 शिकायतें आई थी। जिसमें से 549 शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया गया। यह अब तक की रिकॉर्ड कार्यवाही की गई। इसमें से पांच थानों से संबंधित सभी शिकायतों का निराकरण किया। बाकी के थानों ने 95 प्रतिशत निराकरण किया।