CM Helpline: 5 अधिकारियों को निलंबन के नोटिस जारी

1299
MLA

CM Helpline: 5 अधिकारियों को निलंबन के नोटिस

जिला पंचायत CEO ने की CM Helpline की समीक्षा

ग्वालियर: CM हैल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में ढ़िलाई बरतना पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 5 अधिकारी-कर्मचारियों को भारी पड़ने जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने इन शासकीय सेवकों को निलंबन एवं विभागीय जाँच के नोटिस दिए हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तिवारी द्वारा जिले की सभी जनपद पंचायतों में लंबित सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान यह बात सामने आई कि जनपद पंचायत डबरा के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री चंद्रभान सिंह तोमर व पीसीओ श्री नारायण सिंह व श्री ओ पी शर्मा तथा जनपद पंचायत भितरवार के एडीईओ श्री लालाराम शर्मा व श्री अनिल श्रीवास्तव द्वारा सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। इस लापरवाही पर जिला पंचायत सीईओ ने इन सभी शासकीय सेवकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये नोटिस जारी किए हैं।