CM Helpline: एक अधिकारी सस्पेंड, दो को शो कॉज नोटिस

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को बंद करना अधिकारियों को पड़ा भारी

1610

CM Helpline: एक अधिकारी सस्पेंड, दो को शो कॉज नोटिस

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी – सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को दबाव पूर्वक बंद करवाना अब अधिकारियों को भारी पड़ रहा है। बड़वानी कलेक्टर ने इस मामले में दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के साथ ही एक अधिकारी को निलंबित भी कर दिया है।

दरअसल बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा जन सुनवाई करने के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण भी किया जाता है लेकिन पिछले दिनों एक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और उसने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा दबाव पूर्वक सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत को बंद करवाया जा रहा है। साथ ही मेरे द्वारा किए गए कार्य का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। शिकायत के बाद कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत के सचिव को बुलाकर इस बारे में जानकारी हासिल की जांच में सामने आया कि अधिकारियों द्वारा दबाव पूर्वक शिकायतें बंद करवाई जा रही हैं जिसे लेकर कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए एडीओ को तुरंत सस्पेंड किया है। साथ ही जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस भी भेजा गया है।

कलेक्टर वर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी शिकायतों की स्वयं जांच करें और आम जनता को सरकार की नीतियों जनों का लाभ मिल सके ऐसी प्लानिंग करें।