CM Helpline: रतलाम जिला टॉप फोर में पहुंचा

953
CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला टॉप टेन में पंहुचा

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: जनता की समस्याओं के निदान हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश स्तर पर हेल्पलाइन डेस्क प्रारंभ कर रखी है जिसके माध्यम से प्रदेश के नागरिकों की समस्याओं का निदान किया जाता है।

ऐसे में अब रतलाम जिला टॉप फोर में पहुंचा है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला प्रदेश में इस बार टॉप 4 में शामिल हुआ हैं।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के नेतृत्व में सभी विभागों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य के फल स्वरूप 20-सितंबर-2022 को जारी राज्य स्तरीय रैंकिंग में जिले को प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।

जारी रैंकिंग में रतलाम जिले को कुल 81.29 प्रतिशत वेटेज के साथ ए ग्रेड मिला है।

उल्लेखनीय है कि जिले को अब तक 80% से अधिक वेटेज मात्र दो ही बार प्राप्त हुआ है और दोनों ही बार विगत माह मई तथा जारी माह सितंबर में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के नेतृत्व में ही प्राप्त हुआ है।

जिले की उपलब्धि पर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए अधिकारियों से उम्मीद की है कि आने वाले दिनों में जिला CM हेल्पलाइन के शिकायत निराकरण में रतलाम जिला प्रदेश स्तर पर नंबर वन आएगा।

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।