CM Helpline: नहीं सुधर पा रहे नये जिले मऊगंज और मैहर के हाल,फिर साबित हुए फिसड्डी

601
CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में रतलाम जिला टॉप टेन में पंहुचा

 

CM Helpline: नहीं सुधर पा रहे नये जिले मऊगंज और मैहर के हाल,फिर साबित हुए फिसड्डी

 

भोपाल: विधानसभा चुनाव से पहले बनाए गए जिलों में से मऊगंज और मैहर जिले में पुलिसिंग का हाल सुधर नहीं रहा है। सीएम हेल्प लाइन की ताजा रेकिंग में दोनों जिलों की रेंक फिर सबसे नीचे आई है। पिछले महीने भी मैहर 27 वे क्रम पर था, जबकि मऊगंज आखिरी क्रम पर था। अलीराजपुर जिले की रेंक भी इस बार तेजी से नीचे गिरी है। रतलाम जिला भी फिसड्डी साबित हुआ है। जबकि ग्रुप एक में कटनी और ग्रुप बी में खरगौन नंबर वन पर रहे। गौरतलब है कि सीएम हेल्प लाइन में आई शिकायतों के निराकरण को लेकर जिलों को ग्रेडिंग हर महीने की जाती है।

 

*लास्ट में पहुंचा मऊ गंज* 

दूसरे समूह यानि ग्रुप बी में प्रदेश के 29 जिले शामिल हैं। इसमें सबसे आखिरी यानि 29 वे नंबर पर मऊगंज जिला है। जनवरी में यह जिला अंतिम नंबर पर था। इस बार भी इसकी रेंक 29वीं ही है। जिले ग्रेडिंग में सी केटेगरी में आ गया है। वहीं 28 वे नंबर पर मैहर जिला है। जबकि जनवरी में यह जिला 27 वे नंबर पर था। पिछले महीने यह जिला बी कैटेगरी में आया था, इस बार यह सी केटेगरी में आ गया है। वही ग्रुप ए में सबसे फिसड्डी जिला रतलाम रहा। हालांकि इस जिले में सीएम हेल्प लाइन में आई शिकायतों में से 62.46 का निराकरण किया। इसके चलते अंतिम में रहते हुए भी यह ग्रेडिंग में बी केटेगिरी में रहा।

 *नवम्बर से टॉप पर खरगौन* 

खरगौन जिला नवम्बर से सीएम हेल्प लाइन में आई शिकायतों के निराकरण के मामले में नंबर एक पर रहा है। नवम्बर और दिसंबर में नंबर वन पर रहने के बाद इस साल जनवरी महीने में भी सीएम हेल्प लाइन में आई शिकायतों के निराकरण के मामले में खरगौन एक नंबर पर रहा है। फरवरी में ही यह रेकिंग में नंबर वन रहा। नवम्बर में 89.23, दिसंबर में 88.68, जनवरी 2024 में वेटेज स्कोर 88.68 रहा है। इस बार वेटेज स्कोर बढ़कर 90.34 हो गया है। वहीं ग्रुप ए में कटनी जिला नंबर एक पर रहा, जबकि दूसरे नंबर पर सीधी जिला रहा।