CM Hoisted the Flag in Indore : मुख्यमंत्री की नई घोषणाएं, सभी गांव में पाइप लाइन, हेंडपम्प से मुक्ति

स्टार्टअप के इनोवेटिव आइडिया बढ़ाएंगे, इंदौर को स्टार्टअप में देश की राजधानी बनाएंगे

1109

Indore : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर में झंडा वंदन किया। इस अवसर पर आयोजित परेड की सलामी ली और कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश के हर गांव को हैंडपंप से मुक्ति (Village Free from Hand Pump) दिलाने का है। 2 करोड़ घरों में पानी पहुंचाया जाएगा। डेढ़ साल में 44 लाख घरों में नलों का पानी पहुंचने लगा है। हम सभी गांवों में पाइप लाइन बिछाएंगे, नदी-तालाब के पास ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Treatment Plant) लगाएंगे और जहाँ जरुरी होगा भूमिगत जल का दोहन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार के दो लाख अवसर पर पैदा किए जाएंगे। अगले साल तक एक लाख सरकारी नौकरियां और दी जाएंगी। सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरियों के अवसर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि आपके पास स्टार्टअप का इनोवेटिव आइडिया (Innovative Idea for Startup) है तो ऐसी नीति बनाएंगे कि युवाओं को धन की कमी नहीं आए। इंदौर को स्टार्टअप के क्षेत्र में देश की राजधानी बनाएंगे।

प्रदेश को इंडस्ट्रीज का हब बनाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। यहां बिजली की कमी नहीं है। अपनी जनता को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिले। इसके लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। सोलर बिजली बनाने में भी मप्र आगे है। ओंकारेश्वर बांध पर फ्लोटिंग सोलर प्लांट (Floating Solar Plant) लगाकर बिजली पैदा करेंगे। रीवा में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट (Asia’s Largest Solar Plant) बनकर तैयार है।

जैविक खेती में काफी संभावनाएं हैं। प्राकृतिक आपदा में जो फसलों को नुकसान हुआ है उसकी राहत राशि जल्द ही किसानों के खातों में आएगी। पिछले साल की फसल बीमा का पैसा भी हम जल्द ही किसानों के खातों में डालेंगे। यदि आपके पास स्टार्टअप का इनोवेटिव आइडिया है तो ऐसी नीति बनाएंगे कि युवाओं को धन की कमी नहीं आए। कोरोना पीड़ितों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या बेहद कम है। यह सब वैक्सीन के कारण हो रहा है।

जवानों ने मार्च पास्ट किया

इस समारोह में विभिन्न प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट व परेड प्रस्तुत की। परेड का नेतृत्व ACP ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान ने किया। उनके पीछे टूआईसी सूबेदार बृजराज अजनार चले। परेड में RAPTC, फर्स्ट बटालियन, पंद्रहवी वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), PTC इंदौर, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड तथा यातायात पुलिस आदि प्लाटून के दल भी शामिल हुए। साथ ही BSF बैंड भी परेड में हुआ।

WhatsApp Image 2022 01 25 at 11.43.25 PM 1

झांकियां लगाई गई

स्थल को विशेष रूप से सजाया-संवारा गया। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित नयनाभिराम झांकियां निकाली जाएंगी। इनमें मुख्य रूप से नगर निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए नवाचार, आवासीय योजनाओं तथा अन्य विकास काम, जिला पंचायत द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कामों, एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की झांकियां लगाई गई हैं।

औद्योगिक विकास, इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा इंदौर के शहीदों के जीवन, कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक एवं जैविक खेती, उद्यानिकी विभाग द्वारा एक जिला एक उत्पाद, शिक्षा विभाग द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय, संस्कृति विभाग द्वारा हेमू कालानी सहित अन्य शहीदों पर आधारित, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंदौर में बनाए गए देश के दूसरे सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर, जेल विभाग द्वारा जेल के सुधार, वन विभाग द्वारा ईको पर्यटन, उद्योग विभाग द्वारा रोजगार मूलक योजनाओं, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना एवं निजी स्पॉन्सरशीप तथा यातायात विभाग द्वारा यातायात सुधार के लिए किए जा रहे कामों पर आधारित झांकियां शामिल हैं।