CM in Action Again : टीकमगढ़ के RTO को कार्यकर्ता की शिकायत पर तत्काल हटाया गया!

आरटीओ कभी दफ्तर नहीं आते और बिना पैसे के कोई काम नहीं किया जाता!

867
(Samras Panchayats

CM in Action Again : टीकमगढ़ के RTO को कार्यकर्ता की शिकायत पर तत्काल हटाया गया!

Tekamgarh : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर एक्शन मोड में दिखाई दिए। कार्यकर्ताओं द्वारा की गई आरटीओ की शिकायत के तत्काल बाद उसे हटा दिया गया है। परिवहन आयुक्त ने इसके आदेश जारी कर दिए। बुधवार को पृथ्वीपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के बाद विधायकों के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।

यहां पर मुख्यमंत्री चौहान से ओरछा के वरिष्ठ नेता अमित चतुर्वेदी ने आरटीओ निर्मल कुमरावत की शिकायत की। उन्होंने दोनों विधायकों एवं पार्टी जिला अध्यक्ष के सामने कहा कि था कि आरटीओ कभी आते नहीं है और बिना रुपयों के कोई काम नहीं किया जाता। अमित चतुर्वेदी ने बताया कि उनके वाहन के रजिस्ट्रेशन के लिए जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची के फोन के बाद भी आरटीओ द्वारा 30 हजार रुपए की रिश्वत लेकर काम किया गया था।

IMG 20230517 WA0080

इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के जाने के एक घंटे बाद आरटीओ निर्मल कुमरावत को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया। परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी कर उन्हें निवाड़ी एवं टीकमगढ़ से हटाकर उनका कार्यालय परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर नियत कर दिया है।

पिछले तीन साल से जिले के आरटीओ कार्यालय में जमकर लापरवाहियां चल रही थी। आरटीओ का न आना, नियम विरूद्ध तरीके से काम होना और रुपयों के लेन-देन की शिकायतें लगातार सामने आ रही थी। आरटीओ द्वारा एसपी के फर्जी हस्ताक्षर से चरित्र प्रमाण-पत्र जारी करने के मामले में उनके खिलाफ धारा 420 का मामला भी दर्ज किया गया था। शिकायतों के बाद एक बार पहले भी इन्हें निलंबित किया गया था, लेकिन सात दिनों के अंदर ही बहाल हो गए थे।