CM in Action: MP में अतिवृष्टि से प्रभावित 2900 लोगों का रेस्क्यू, बचाव और राहत कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं- CM डॉ. यादव

296

CM in Action: MP में अतिवृष्टि से प्रभावित 2900 लोगों का रेस्क्यू, बचाव और राहत कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं- CM डॉ. यादव

CM ने अतिवृष्टि वाले जिलों के कलेक्टरों से की चर्चा, दिए निर्देश

भोपाल: CM Instructions: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज सुबह वीसी के माध्यम से प्रदेश में अतिवृष्टि वाले जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कलेक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि के दौरान बचाव और राहत कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि
बाढ़ प्रभावितों की मदद करने वालों का 15 अगस्त को सम्मान किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 07 30 at 12.43.33 PM

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों को हर संभव मदद पहुंचाई जाए। प्रभावितों को तत्काल राहत दी जाए।
बैठक में बताया गया कि अभी तक 2900 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
सभी प्रभावितों को हरसंभव मदद दी जा रही है।
बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन सहित पुलिस और प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।