CM in Auto Show : ई-व्हीकल के उपयोग में इंदौर Record बनाएगा
Indore : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM) शहर में चल रहे तीन दिन के ‘ऑटो शो 2022’ (Auto Show-2022) में शामिल हुए। ऑटो शो के मंच पर आते ही उन्होंने हर साल इसी तरह का ऑटो शो (Auto Show) कराने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इंदौर क्लीन सिटी तो है ही, अब ग्रीन सिटी बनेगी। ई-व्हीकल के उपयोग में इंदौर नया रिकार्ड बनाएगा। ऑटो शो में आए ऑटोमोबाइल उद्योग के प्रतिनिधियों का उन्होंने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने इंदौर के लिए घोषणा की कि अगले साल 9 जनवरी को मध्यप्रदेश में प्रवासी भारतीय दिवस इंदौर में होगा। इसमें दुनियाभर से एनआरआई आएंगे।
अब ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट भी इंदौर में होना है। ग्लोबल समिट अगले साल 7 और 8 जनवरी को होगी, जबकि 9 और 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस इंदौर में ही होगा।
मंच पर प्रदेश सरकार के तीन मंत्री औद्योगिक नीति व निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव, लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने ऑटो शो में लगाए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया और नई तकनीक के वाहनों को देखा। उन्होंने एक स्कूटर पर बैठकर भी देखा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश की दिशा में नई क्रांति मप्र की धरती पर हो रही है। निवेश लाने का ये गंभीर प्रयास है। नौजवानों को रोजगार से जोड़ने का महायज्ञ और अर्थव्यवस्था को गतिमान बनाने का प्रयास है।
प्रधानमंत्री के मंत्र ‘मेक इन इंडिया’ पर चलते हुए यह आयोजन किया गया है।
मप्र अब बीमारु राज्य नहीं है। मप्र की ग्रोथ रेट 19.7 प्रतिशत देश में सबसे ज्यादा है। प्रति व्यक्ति आय भी पहले 13 हजार थी, अब एक लाख 24 हजार प्रति वर्ष हो गई है।
हमारी जीडीपी का आकार बढ़कर 11 लाख 50 हजार करोड़ से अधिक का हो गया है। देश की जीडीपी में हमारा योगदान जो पिछले साथ 3.6 प्रतिशत था अब 4.6 प्रतिशत हो गया।
मध्यप्रदेश का गेंहू कमाल कर रहा
उन्होंने कहा कि कल मैं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिला। मप्र का गेहूं कमाल कर रहा है। सोने जैसे दाने केवल हमारे हैं। दुनियाभर से मांग आ रही है।
बासमती राइस की सुगंध कनाडा और अमेरिका में धूम मचा रही है।
उन्होंने कहा कि मई के महीने में स्टार्टअप पॉलिसी लांच करने वाला हूं। इस पॉलिसी में आपके पास आयडिया है तो उसमें लगाने वाले धन की व्यवस्था सरकार करेगी।
बिजली संकट की चर्चा आती है, लेकिन हम वो भी पूरा कर देंगे, चिंता न करें।
दो नई घोषणाएं
उन्होंने कहा कि हम इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग (Electric Vehicle Component Manufacturing) के लिए नवीन नीति ला रहे हैं।
40 प्रतिशत तक निवेश प्रोत्साहन सहायता उपलब्ध कराएगी। निजी या अविकसित सरकारी भूमि पर उद्योग स्थापित करते हैं तो हम बिजली पानी सड़क पर किए व्यय की प्रतिपूर्ति भी करेंगे।
आयशर-सीआईआई स्किल डेवलपमेंट अकादमी (Eicher-CII Skill Development Academy) की स्थापना पीथमपुर में की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने ऑटो शो में आए प्रतिभागी उद्योगपतियों से भेंट की। शो में 100 से ज्यादा ऑटो कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।
रोजगार हमारा प्रमुख लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार के लिए हमने ‘मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना’ बनाई है। 50 लाख तक का लोन मिलेगा गारंटी सरकार देगी। सब्सिडी भी मिलेगी।
मैंने बैंकों से कह दिया है कि पैसा जमा करो मप्र का और कहीं ओर लोन दो ये नहीं चलेगा। हमारे बच्चों को स्वरोजगार का लोन दो। पीथमपुर को हम डेट्राइट नहीं बनाएंगे।
दुनिया कहेगी कि हम अपने आटो सेक्टर को पीथमपुर बनाएंगे। ये असंभव नहीं है। जहां चाह होती है वहां राह होती है।