CM in Bhagoria & Ashram : आदिवासी परंपरा और शक्ति साधना में शामिल होंगे मुख्यमंत्री!

अलीराजपुर ज़िले के भगोरिया के बाद मनावर में माँ अंबिका आश्रम पहुंचेंगे!

630

CM in Bhagoria & Ashram : आदिवासी परंपरा और शक्ति साधना में शामिल होंगे मुख्यमंत्री!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : मुख्यमंत्री आज इंदौर आकर अलीराजपुर ज़िले के लिए प्रस्थान करेंगे। यहाँ वे भगोरिया पर्व में शामिल होंगे। साथ ही यहाँ आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री धार ज़िले के मनावर के लिए प्रस्थान करेंगे।

मनावर के नज़दीक ग्राम बालीपुरधाम के मां अंबिका आश्रम में आज ब्रह्मलीन संत श्री गजानंन महाराज का 103वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस आयोजन में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 2 बजे अलीराजपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.30 बजे बालीपुर आएंगे।

मुख्यमंत्री यहां वृहद नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी भाग लेकर ‘पेसा कानून’ के मोबाइलाइजर्स से चर्चा करेंगे। वे दोपहर 4 बजे बालीपुर से इंदौर के लिए हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर तत्काल भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।