बड़वानी से सचिन राठौड़ की रिपोर्ट
Badwani : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज बड़वानी-पाटी भोंगर्या हाट में अलग ही रंग में नजर आए। वे आदिवासी वेशभूषा में मांदल की थाप पर जमकर थिरके।
उन्होंने खुद भी मांदल बजाई। आदिवासी वेशभूषा के साथ रंगीन चश्मा पहने वे अलग ही अंदाज में दिखाई दिए।
जिले के पाटी भोंगर्या हाट में शामिल हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से भगोरिया के रंग में पत्नी साधना सिंह के साथ नजर आए।
आदिवासी वेशभूषा के साथ सर पर पगड़ी और रंगीन चश्मा पहने शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह अलग ही दिखाई दे रहे थे। खुली जीप मैं सवार होकर उन्होंने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
राज्यसभा सांसद और पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल के साथ रोड शो के दौरान लोगों के बीच पहुंचे और मांडल की की थाप पर नाचते नजर आए। वे खुद को भी मांदल बजाने से नहीं रोक पाए।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। भोंगर्या भगोरिया मेले में शिवराज सिंह चौहान के आने की सूचना पर लोगों का उत्साह और बढ़ गया।
इस दौरान जगह-जगह आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली। मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने भगोरिया की राम-राम, होली की राम-राम, पंचमी की राम-राम कहा।
उन्होंने आनंद, उल्लास और उत्साह से यह पर्व मनाने के लिए मैं अपने भाई-बहनों अपने भांजे-भंजियो के बीच आया हूं। सबके बीच आकर मुझे अच्छा लगा। जैसे यह है वैसा ही मैं हूं। यहाँ सबसे मिलकर मैं नाचा, मांदल बजाया, ढोल बजाया और बांसुरी भी बजाई!