CM ने प्रवासी रतलामियों को जोड़ने वाले “रतलाम ग्लोबल कनेक्ट” का किया शुभारंभ

_सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रस्ताव पर खुशी जाहिर करते हुए उत्साह पूर्वक आगे बढ़ने की प्रेरणा दी!_ 

604

CM ने प्रवासी रतलामियों को जोड़ने वाले “रतलाम ग्लोबल कनेक्ट” का किया शुभारंभ

रतलाम: प्रवासी रतलामियों से विकास में योगदान लेने के लिए समाजसेवी अनिल झालानी एवं युवा उद्योगपति वरुण पोरवाल ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के माध्यम से एक मंच के गठन की सहमति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ली।

मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर खुशी जाहिर करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा अतिथियों की उपस्थिति में रतलाम ग्लोबल कनेक्ट मंच का शुभारंभ किया ।

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निवेशक सम्मेलन के पूर्व संपन्न हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भारतीयों को वर्ष में एक बार अपनी जन्मभूमि पर आने का तथा अन्य लोगों को भी अपने साथ लाने का आह्वान किया था।

अनिल झालानी व वरुण पोरवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार बड़े स्तर पर प्रवासी भारतीय एवं निवेशकों को आकर्षित करने का आयोजन कर रही हैं तो हम अपने रतलाम जिले को रतलाम ग्लोबल कनेक्ट नामक मंच के माध्यम से अमेरिका,यूरोप,मिडल ईस्ट सहित विश्व भर में बड़ी संख्या में बस चुके मूल निवासियों या पूर्व निवासियों को जिन्होंने रतलाम में लंबे समय विद्याध्ययन किया या जिनकी कर्मभूमि रतलाम रहीं हैं उन्हें जोड़ने के लिए मंच का गठन किया।

इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में अग्रणी में भूमिका निभा रहें प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान एवं मनीष सिंह ने रतलाम ग्लोबल कनेक्ट मंच की इस अनूठी विचार योजना में शासन की और से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया हैं।