CM Inquired About Shivam’s Well Being : मुख्यमंत्री ने शिवम से कहा ‘जल्द ठीक हो जाओगे’

662

Indore : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खरगोन दंगे में घायल हुए शिवम के स्वास्थ्य का हाल-चाल वीडियो कॉल से लिया। शिवम का इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने शिवम से कहा ‘चिंता मत करना, जल्दी ठीक हो जाओगे।’ उन्होंने शिवम से कहा कि मेरा भी एक बार एक्सीडेंट हुआ था, कई फ्रेक्चर थे, तुम ठीक हो जाओगे और फिजियोथेरेपी से सब चीजें सामान्य हो जाएंगी।

WhatsApp Image 2022 04 26 at 4.19.04 PM

मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को भी शिवम के बेहतर उपचार के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल भी उपस्थित थे।

पिछले दिनों कृषि मंत्री कमल पटेल भी शिवम से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। शिवम ने मुख्यमंत्री से बात करने की इच्छा जताई थी। कमल पटेल ने वादा किया था कि वे भोपाल जाकर बात करायेंगे।

Also Read: रैगिंग के दोषी आरोपियों को नहीं छोड़ा जाए, मुख्यमंत्री चौहान ने जांच के निर्देश दिए 

इधर, अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि शिवम की चोट ठीक हो रही है। पहले वह अचेत था लेकिन अब धीरे-धीरे बात करने लगा है। जल्दी ही वह स्वस्थ हो जाएगा।