जुलाई से शुरु होगी CM कौशल कमाई योजना, हर माह मिलेंगे 8 हजार रूपए

1448
CM कौशल कमाई योजना

जुलाई से शुरु होगी CM कौशल कमाई योजना, हर माह मिलेंगे 8 हजार रूपए

भोपाल: राज्य सरकार इसी साल जुलाई माह से मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना शुरु करेगी। इस योजना में हर माह बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान आठ हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा।

लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम विभाग इस योजना का संचालन करेगा। योजना के नियम बनकर तैयार है। इस योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत उनकी रुचि के अनुरुप प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इस प्रशिक्षण अवधि के दौरान आठ हजार रुपए इन युवाओं को दिए जाएंगे। इसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। इस योजना से युवा काम सीखकर रोजगार हासिल कर आत्म-निर्भर बन सकेगे।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत बेरोजगार युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सकेंगे। प्रशिक्षण अवधि में भी उन्हें आठ हजार रुपए महीने मिलता रहेगा।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत न केवल बेरोजगार युवक बल्कि महिलाएँ एवं युवतियाँ भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगी। इस योजना के तहत सिलाई, ब्यूटी पार्लर, कम्प्युटर प्रशिक्षण की व्यवस्था उनके निवास स्थल के आस-पास के गाँव कस्बे या शहर में की जायेगी।यह योजना आगामी जुलाई से प्रारंभ की जा रही है।