CM Ladli Behna Yojna: बहनों ने CM शिवराज को राखी बांधकर माना आभार

585

CM Ladli Behna Yojna: बहनों ने CM शिवराज को राखी बांधकर माना आभार

भोपाल : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में ढाई लाख रूपए तक की सालाना आय वाले परिवारों की बहनों को प्रति माह 1000 रूपए दिये जाने के निर्णय के लिए आज अनेक बहनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

जम्बूरी मैदान में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के मेंटर्स एवं स्वैच्छिक संगठनों के सदस्यों के राज्य स्तरीय महाकुंभ के औपचारिक शुभारंभ के पहले मंच पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई बहनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी बांध कर धन्यवाद दिया और आभार माना। बहनों ने कहा कि “लाड़ली बहना” मुख्यमंत्री श्री चौहान की एक अभिनव योजना है। मुख्यमंत्री ने बालिकाओं, बेटियों और बहनों के हितों की सदैव रक्षा की है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन का शुभारंभ कन्याओं और बहनों के पूजन से किया। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों का पुष्प-वर्षा कर स्वागत भी किया।