CM ने IAS और राज्य सेवा अधिकारियों के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का नई दिल्ली से ऑनलाइन शुभारंभ किया

255

CM ने IAS और राज्य सेवा अधिकारियों के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का नई दिल्ली से ऑनलाइन शुभारंभ किया

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि शासकीय अधिकारी कर्मचारी इस भावना से कार्य करें कि वे सरकार के नहीं समाज की सेवक हैं। उनकी कार्यशैली में मानवता और संवेदना का सदैव प्रकटिकरण हो।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रशासन अकादमी भोपाल में आरंभ हो रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य सेवा अधिकारियों के संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का नई दिल्ली से ऑनलाइन शुभारंभ किया।

उल्लेखनीय है कि आर. सी. पी. वी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2023 बैच का राज्य प्रशिक्षण कार्यक्रम ,भारतीय वन सेवा 2022 बैच का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम और राज्य सिविल सेवा 2019-20 बैच का संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम आज 10 जून से आरंभ हो रहा है।

प्रशासन अकादमी में कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन तथा महानिदेशक प्रशासन अकादमी श्री विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव वन श्री जे. एन. कंसोटिया, सचिव सामान्य प्रशासन श्रीमती जी .वी. रश्मि तथा संचालक प्रशासन अकादमी श्री मुजीबुररहमान ने ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशासन अकादमी के संकल्प गीत का गायन भी हुआ। शुभारंभ अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं ने अपना परिचय दिया ।