सीएम ममता बनर्जी ने रखी मांग, ‘अमिताभ बच्चन को मिले भारत रत्न’

649

सीएम ममता बनर्जी ने रखी मांग, ‘अमिताभ बच्चन को मिले भारत रत्न’

कोलकाता। गुरुवार को कोलकाता में 28वें कोलकाता इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे भी पहुंचे। कोलकाता इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेस्डर शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, महेश भट्ट, शत्रुघ्न सिन्हा और रानी मुखर्जी समेत कई कलाकार शामिल हुए। इस दौरान मंच पर पहुंचे शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। अमिताभ बच्चन ने भी गले लगाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली भी नजर आए।

अमिताभ बच्चन को मिले भारत रत्न

इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को भारत रत्न दिये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा में इतने वर्षों के योगदान को देखते हुए अमिताभ बच्चन को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार इस दिशा में पूरा प्रयास करेगी।