CM Mat with Namkeen Cluster Office Bearers : डॉ यादव ने क्लस्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से की चर्चा!

302

CM Mat with Namkeen Cluster Office Bearers : डॉ यादव ने क्लस्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से की चर्चा!

 

Ratlam : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को मंदसौर जिले के सीतामऊ स्थित मंडी प्रांगण में मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा विशेष संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां मुख्यमंत्री यादव से नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़े हितधारकों एवं निवेशकों से विभिन्न विषयों तथा कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण एक्सपो में अपेक्षाओं, उद्योग की चुनौतियों एवं सुझावों पर संवाद किया।

IMG 20250504 WA0019

मुख्यमंत्री ने उद्योग क्षेत्र के अग्रणी प्रतिनिधियों एवं नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ संवाद कर उनकी अपेक्षाओं, उद्योग की चुनौतियों तथा सुझावों को जाना, ताकि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में निवेश एवं औद्योगिक विकास को और सशक्त किया जा सकें इस विषय पर चर्चा की!

 

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, केबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, मुख्य सचिव अनुराग जैन, लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, गरोठ विधायक चन्दर सिंह सिसोदिया, मन्दसौर विधायक विपिन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला योजना समिति अध्यक्ष नानालाल अटोलिया भी मौजूद थे, मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक चन्द्रमौली शुक्ला, कार्यकारी निदेशक राजेश राठोड़, महाप्रबंधक विनय तोमर, कार्यकारी इंजीनियर एसके पॉल, सहायक इंजीनियर धर्मेन्द्र डोडवे, जूनियर इंजीनियर अमित सोनी, सहायक ब्रजेश खरे, के साथ विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।

IMG 20250504 WA0021

संवाद कार्यक्रम में नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव कुमार जैन, सचिव हितेश बाफना, संगठन मंत्री गौरव जैन एवं यतेन्द्र मेहता, मीडिया प्रभारी प्रचार मंत्री सीए राहिल बाफना एवं यश झामर सहित कार्यकारी सदस्य नूतन लालन, राहुल पाटीदार, राजमल कुमावत, हीरालाल पाटीदार, जिनेन्द्र मूणत, राजेन्द्र पाटीदार, अरविन्द पाण्डेय, संदीप बरबेटा, गौरव वाधवानी, शिवम मूणत, अशोक पाटीदार, दिनेश पटवा, अंकित गोरेचा, दीपक कटारिया, जानकीलाल पाटीदार, शुभम बरबेटा, दिव्यम पीपाड़ा, नयन बोराणा, चिराग कटारिया, गिरधर गोपाल पाण्डेय, सैफी सैय्यद, हरीश शर्मा, महेन्द्र कृष्णानी, जितेन्द्र पाटीदार, नितिन खण्डेलवाल, पुनीत अरोरा, महेश गोयल, रुपमन्यू मल्होत्रा, विजय माहेश्वरी, बाबूलाल प्रजापत सहित अन्य कई उद्योगपति और ईकाई संचालक मौजूद रहें!