CM Meeting : मंत्रियों के साथ CM की बैठक शुरू, विकास यात्रा पर मंथन होगा!

मुख्यमंत्री आज भाजपा विधायकों से भी अलग-अलग बात करेंगे

733

CM Meeting : मंत्रियों के साथ CM की बैठक शुरू, विकास यात्रा पर मंथन होगा!

Bhopal : मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रियों की बैठक शुरू हो गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एक फरवरी से शुरू होने वाली विकास यात्रा की योजना पर चर्चा करेंगे। सभी जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर भी इस बैठक से वर्चुअली जुड़े हैं। यात्रा में हितग्राहियों से मंत्री, विधायक व सांसद संवाद करेंगे। विकास कार्यों का शिलान्‍यास व लोकार्पण किया जाएगा। मुख्‍यमंत्री भी इस यात्रा में शामिल होंगे। इसमें प्रदेश के सभी गांव व वार्ड शामिल रहेंगे।

बैठक के अलावा मुख्यमंत्री आज भाजपा विधायकों से भी अलग-अलग बात करेंगे। शाम को वे और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव जबलपुर में 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री विकास कार्यों को लेकर विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं। वे दो बार विधायकों से एक-एक कर चर्चा चुके हैं। जो विधायक बाकी रह गए हैं, उनसे बुधवार को मंत्रियों के साथ बैठक के बाद चर्चा होगी।

इसमें उनके निर्वाचन क्षेत्र में कराए जाने वाले कामों की प्राथमिकता पूछी जाएगी। दरअसल, सरकार ने विधायकों से निर्वाचन क्षेत्र में 15 करोड़ रुपए तक के कराए जाने वाले कामों के प्रस्ताव मांगे थे। अधिकतर विधायकों ने अपनी प्राथमिकताएं बता दी हैं, जिन्हें अब अंतिम रूप दिया जाना है। इसके अलावा भी इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होने के असर हैं।