CM Met Nitin Gadkari: MP के 56 नगरों की सड़कें अब होंगी चकाचक, केंद्रीय परिवहन मंत्री ने 747 करोड़ की योजना को दी मंजूरी

नगरीय निकायों के चुनाव को देखते हुए सीएम शिवराज की महत्वपूर्ण उपलब्धि

1285

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज मध्य प्रदेश के 56 नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए सौगात दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में गडकरी से मिले और उन्हें प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्मित और निर्माणाधीन बाईपास से गुजरने वाले प्रदेश के 56 नगरों में अंदरूनी सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों के लिए 747 करोड़ रुपए की एकमुश्त निवेश योजना प्रस्तुत की।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद थे|

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में एक पत्र भी गडकरी को दिया। गडकरी ने योजना को मंजूरी प्रदान करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2022 01 31 at 5.24.07 AM 1

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने पत्र में बताया है कि प्रदेश में कुल 56 ऐसे नगरीय क्षेत्र हैं जहां बायपास बन चुके हैं अथवा निर्माणाधीन हैं। इन क्षेत्रों के भीतर से गुजरने वाले विद्यमान राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 262 किलोमीटर है और इस पर एकमुश्त निवेश योजना के तहत 747 करोड़ रुपए के विकास की कार्य योजना की स्वीकृति प्रदान की जाना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना इन मार्गों का विकास होने से नगरीय क्षेत्रों के रहवासियों को बाईपास से बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकेगी।

नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री की मांग को मंजूरी प्रदान करते हुए अपने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की चेयरमैन अलका उपाध्याय, मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई और अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

इस योजना से 56 नगरों की सड़कें चकाचक हो जाएंगी और इसका सीधा फायदा नगरीय निकाय चुनाव में BJP को मिलेगा। इस दृष्टि से मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास के साथ साथ पार्टी के लिए भी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।