
CM Met the PM: प्रधानमंत्री से मिले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,मध्य प्रदेश पधारने का दिया निमंत्रण
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश पधारने का निमंत्रण भी दिया।

इस संबंध में मोहन यादव द्वारा X पोस्ट बताया गया है कि उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी और उन्होंने प्रधानमंत्री से कई विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से की गई प्रत्येक भेंट नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार करती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को मध्य प्रदेश पधारने का निमंत्रण भी दिया।





