भदभदा पुल पर सीएम मोहन यादव ने मुस्लिम महिला के आग्रह पर भुट्टा लिया,फोटो भी खिंचवाई

646

भदभदा पुल पर सीएम मोहन यादव ने मुस्लिम महिला के आग्रह पर भुट्टा लिया,फोटो भी खिंचवाई

भोपाल। राजधानी के भदभदा पुल से गुजरते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव के साथ एक दिल छू लेने वाला पल सामने आया। जब एक मुस्लिम महिला ने सीएम से भुट्टे लेने का आग्रह किया, तो उन्होंने तुरंत अपने काफिले को बिना ट्रैफिक अवरुद्ध किए रुकवाया।

सीएम ने पुल किनारे भुट्टा खरीदा, उस महिला के साथ बैठकर भुट्टे का स्वाद लिया और साथ ही उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। यह सहज और आमन-सामन की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सीएम की यह सहजता प्रशंसा प्रशंसनीय होने के साथ ही आम जनता के प्रति अपनापन दर्शाती है।

IMG 20250824 WA0159

यह पूरा मुमेंट बिना ट्रैफिक जाम के, नागरिकों को असुविधा न देते हुए हुआ, जिससे प्रशासनिक दक्षता की भी मिली-जुली सराहना हुई है।