CM मोहन यादव की अफसरों को दो टूक,जनता को परेशान किया तो सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी!
भोपाल:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में आयोजित चुनावी रैली में मंगलवार की सुबह अफसरों को दो टूक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि जनता को परेशान किया तो हमारी सरकार यह बर्दाश्त नहीं करेगी। इस सभा में वे कांग्रेस पर भी जमकर गरजे।
यहां पर डॉ. मोहन यादव भाजपा उम्मीदवार जर्नादन मिश्रा का नामांकन भरने से पहले आयोजित हुए रैली को संबोधित करने के लिए आए थे। सभा को संबोधित करने के बाद वे जबलपुर रवाना हो गए।
रीवा के कोठी कंपाउंड में आयोजित इस रैली में मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों का काम जनता के बीच जनहितैषी योजनाओं को लागू करना है। जनता को परेशान करने के लिए आप अधिकारी नहीं है, यदि आप इस रास्ते पर आओगे तो हमारी सरकार यह बर्दाश्त करने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं तीस साल पहले भी यहां पर आता था। कभी बस से तो कभी ट्रैन से। बस से आने में हालत खराब हो जाती थी, लेकिन अब यहां पर स्थिति हमारी सरकार ने बदल दी है। कांग्रेस ने यहां पर कुछ नहीं किया। वह तो राम मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न करती थी। इस दौरान मंच पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।