CM मोहन यादव 5 IAS अधिकारियों के साथ 6 दिवसीय यूके- जर्मनी यात्रा के लिए रवाना
भोपाल: मध्यप्रदेश में निवेश लाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उनके अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, सामान्य प्रशासन विभाग और IT के अपर मुख्य सचिव (ACS) संजय दुबे, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह, जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े और AKVN के एमडी चंद्रमौली शुक्ला के साथ यूके और जर्मनी प्रवास पर रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल रात भोपाल से मुंबई पहुंचें। फिर वहां से एयर इंडिया की फ्लाइट से लंदन के लिये रवाना हुए।
वे 24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 6 दिवसीय इस विदेश यात्रा में यूके के लंदन, कैम्ब्रिज, बर्मिंघम तथा जर्मनी के म्यूनिख और स्टटगार्ट का दौरा करेंगे, जहाँ वे प्रदेश में निवेश और औद्योगिक सहयोग के अवसरों को बढ़ाने के लिये औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 25 नवम्बर को यूके में भारत के उच्चायुक्त विक्रम के दौराईस्वामी से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव वेस्टमिंस्टर स्थित ब्रिटिश संसद का दौरा करेंगे। साथ ही सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान भारत यूके व्यापारिक सहयोग पर चर्चा होगी। तत्पश्चात वे टेम्स नदी के समीप स्थित बेटरसी पॉवर प्लांट का दौरा करेंगे। इसके बाद वे भारतीय प्रवासी समुदाय से मिलेंगे।
26 नवम्बर की सुबह नाश्ते के दौरान उद्योगपतियों एवं भारतीय उच्चायुक्त के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद इन्वेस्टमेंट अपोर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन होगा। लंच ब्रेक के बाद सेक्टोरल राउंड टेबल मीटिंग होगी। जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं ऑटो, एजुकेशन, रिन्युएबल एनर्जी और फूड एण्ड बेवरेजेस (एफएण्डबी) सेक्टर्स में निवेश पर चर्चा होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव वन-टू-वन मीटिंग में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 27 नवंबर को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के रिसर्च एवं इनोवेशन सेंटर और भारतीय अध्ययन केंद्र का दौरा करते हुए प्रतिनिधिमंडल कैम्ब्रिज में प्रमुख अकादमिक शोधकतार्ओं से मिलेंगे। तत्पश्चात, प्रतिनिधिमंडल वारविक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद में बर्मिंघम हवाई अड्डे से म्यूनिख के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का 27 से 30 नवम्बर तक जर्मनी दौरा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 3 दिवसीय यूके के दौरे के बाद 27 से 29 नवंबर तक जर्मनी प्रवास पर रहेंगे। यात्रा के दौरान म्यूनिख और स्टटगार्ट में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव 27 नवम्बर की रात जर्मनी के म्यूनिख पहुँचेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव 28 नवंबर को सुबह बवेरिया राज्य सरकार के नेताओं और भारतीय कौंसुल जनरल के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद, वे एसपीसी इनर्जी का दौरा करेंगे। दोपहर में, इन्वेस्टमेंट अपोर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश इंटरैक्टिव सेशन आयोजित होगा. जिसमें सीआईआई और इन्वेस्ट इंडिया, इंडो जर्मन चैम्बर आॅफ कॉमर्स के प्रतिनिधि के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। जिसमें लगभग 80 प्रतिनिधियों से प्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा करेंगे। तत्पश्चात फ्रेंड्स आफॅ एमपी के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक से होगी। जिसमे लगभग 15 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव कौंऊंसल जनरल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29 नवम्बर को स्टटगार्ट स्थित फैक्ट्री का दौरा करेंगे और अधिकारियों से निवेश संबंधी चर्चा करेंगे। उद्योग प्रतिनिधियों से इन्वेस्टमेंट अपोर्चुनिटिज इन मध्यप्रदेश विषय पर राउंडटेबल मीटिंग होगी। जिसमें लगभग 20 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्टटगार्ट के स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री का दौरा करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना होंगे। फ्रैंकफर्ट से रात 8 बजे नई दिल्ली के लिये रवाना होकर एक दिसम्बर 2024 को नई दिल्ली पहुँचेंगे।