CM Mohan Yadav’s Strict Instructions to All DM: खुले बोरवेल को अभियान चलाकर बंद करवाएं

CM ने मंत्रालय में ली ACS, PS और विभाग अध्यक्षों की बैठक, सौंपा भाजपा का संकल्प पत्र,एक सप्ताह में रोडमेप बनाने के निर्देश

1569

CM Mohan Yadav’s Strict Instructions to All DM: खुले बोरवेल को अभियान चलाकर बंद करवाएं

भोपाल: बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बहुत गम्भीर है। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।ऐसी घटनाओं पर विशेष ध्यान दे। जिलों में खुले बोरवेल को अभियान चलाकर बंद करवाएं।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में ACS, PS और विभाग अध्यक्षों की बैठक में अधिकारियों भाजपा का संकल्प पत्र सौंपा ।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी है।इसे पूरा करने में हर विभाग को जुटना है।हर विभाग संकल्प पत्र का अच्छी तरह से अध्ययन करें।

सीएम ने संकल्प पत्र पर क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग को एक सप्ताह में रोडमेप बनाने के निर्देश दिए ।