CM ने गणेश उत्सव में श्रीगणेश की पूजा-अर्चना कर उतारी आरती!

469

CM ने गणेश उत्सव में श्रीगणेश की पूजा-अर्चना कर उतारी आरती!

 

Ahmedabad : शहर के वस्त्रापुर क्षेत्र में विगत 39 वर्ष से चल रहें गणेशोत्सव का शुभारंभ इस बार भी हर्षोल्लास से हुआ। गणेशोत्सव का आयोजन सरदार पटेल सेवा दल ट्रस्ट द्वारा किया जाता हैं।गणेशोत्सव के आयोजक धर्म सिं देसाई हैं।

शनिवार शाम 4 बजे अष्ट सिद्धीदायक, सुख समृध्दि, यश, एश्वर्य, वैभव, विधा, बुद्धी, विघ्नहर्ता और ज्ञान के देवता श्री गणेशजी की प्रतिमा की स्थापना पूजा अर्चना के साथ करते हुए विशाल मूर्ति स्थापित की गई। जहां हर रोज शाम 7-30 बजे महाआरती होती हैं। O

रविवार शाम की आरती के मुख्य अतिथि गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, विशेष अतिथि विधायक अमीत भाई ठाकर तथा एएमसी के स्टेडीग कमेटी चैयरमेन देवांग भाई दानी थे जिन्होंने भगवान श्रीगणेश जी की आरती उतारी।

IMG 20240910 WA0013

मुख्यमंत्री को ट्रस्ट अध्यक्ष द्वारा अभिनन्दन करते हुए गणेश जी की तसवीर भेंट कर पगड़ी पहनाई गई। बता दें कि कार्यक्रम के आयोजन धनराज देसाई हैं उनके साथ आयोजक मंडल के ऋषभ देसाई, निसर्ग मेहता, धीरज भाई, जैनव भाई धन्नजय, अकिंत देसाई ने मेहनत से गणेश उत्सव को सफल बनाने मे लगे हैं।