CM Punjab : पंजाब CM के खिलाफ शराब पीकर गुरुद्वारे में आने की शिकायत!

1263

New Delhi : दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ नशे की हालत में एक गुरुद्वारे में प्रवेश करने के लिए पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। बग्गा ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) से उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

भाजपा नेता ने ट्विटर पर शिकायत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि पंजाब के CM भगवंत मान के खिलाफ नशे की हालत में गुरुद्वारा दमदमा साहिब में प्रवेश करने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। मैं DGP पंजाब पुलिस और पंजाब पुलिस से मेरी शिकायत पर कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।

इससे पहले शुक्रवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने आरोप लगाया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भगवंत सिंह मान ने 14 अप्रैल को बैसाखी के मौके पर नशे की हालत में तख्त दमदमा साहिब में प्रवेश किया था। SGPC ने इसके लिए पंजाब के CM से माफी की भी मांग की थी।

तजिंदर बग्गा की मां-बहन को प्रताड़ित किया
इससे पहले बीते दिनों कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करने पर दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा और बीजेपी के ही नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ पंजाब में मामला दर्ज किया था।

इसके साथ ही दिल्ली भाजपा ने पंजाब पुलिस पर पूछताछ के बहाने तजिंदर बग्गा की मां और बहन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया था कि पंजाब में AAP सरकार शक्तियों का दुरुपयोग कर पुलिस का अपने हित के लिए इस्तेमल कर रही है।