CM Reached Indore to See Injured : उज्जैन हादसे के घायलों को देखने CM इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल पहुंचे!

1414

CM Reached Indore to See Injured : उज्जैन हादसे के घायलों को देखने CM इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल पहुंचे!

13 घायलों में से 8 को बेहतर इलाज के लिए इंदौर भेजा गया!

Indore : उज्जैन के महाकाल मंदिर में आगजनी की घटना में घायल हुए 13 लोगों में से 8 को इलाज के लिए इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल लाया गया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट हॉस्पिटल पहुंचे।]

WhatsApp Image 2024 03 25 at 12.05.20

भोपाल से इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इंदौर आकर सीधे अरबिंदो हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय के साथ घायलों का हालचाल जाना और उनके अच्छे इलाज के निर्देश दिए। सभी घायलों को अगले 24 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। उज्जैन कलेक्टर ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि आज सुबह महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लगने से 13 लोग घायल हो गए। इस हादसे में पुजारी समेत 13 लोग घायल हुए हैं। घटना के दौरान अफरातफरी का माहौल हो गया था।

बताया गया कि गर्भगृह की दीवार और छत पर चांदी की परत चढ़ी हुई है। होली पर महाकाल को गुलाल चढ़ाया जाता है। वही पुजारी भी एक-दूसरे पर रंग डालते हैं। इन रंगों से गर्भगृह की दीवार खराब न हो इसलिए शिवलिंग के ऊपर इस वर्ष प्लास्टिक का फ्लेक्स लगाया गया था। गर्भगृह में एक-दूसरे पर रंग डालने के दौरान गुलाल आरती की थाल में जल रहे कपूर पर गिर गया जिससे कपूर भभका और फ्लैक्स ने आग पकड़ ली। हालांकि आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया।