CM Removed SDM : किसानों को गाली देने वाले SDM को CM ने अटैच किया!

CM ने सोशल मीडिया पर कार्रवाई की जानकारी और हिदायत दी!

1824

CM Removed SDM : किसानों को गाली देने वाले SDM को CM ने अटैच किया!

 

Bhopal : किसानों को गाली देने वाले रतलाम जिले के जावरा के एसडीएम अनिल भाना को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यालय अटैच कर दिया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि सुशासन हमारा मूल मंत्र है। मध्य प्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह मामला रतलाम जिले का है। हाल ही में रतलाम जिले में जावरा के एसडीएम अनिल भाना किसानों के साथ गाली-गलौज करते नजर आए थे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। ज्यादा मुआवजे और अंडरपास की मांग को लेकर किसानों ने रेलवे का निर्माण रुकवा दिया था। इस पर किसानों से चर्चा करने एसडीएम भाना पहुंचे थे। किसानों को समझाने के दौरान विवाद हो गया और एसडीएम ने गाली-गलौज की। इस दौरान किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

IMG 20240207 WA0020

रतलाम-नीमच रेलवे के दोहरीकरण और अन्य निर्माण कार्य चल रहे है। दोहरीकरण के काम के लिए रेलवे ने कुछ किसानों को मुआवजा देकर उनकी जमीन अधिग्रहित की है। लेकिन, किसान मुआवजे से संतुष्ट नहीं है, वे रेलवे के काम का विरोध कर रहे हैं। इससे रेलवे के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उसी दौरान ये घटना घटी।

गाली देते सुने गए एसडीएम
वायरल वीडियो में जावरा एसडीएम अनिल भाना किसानों को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं। किसान उनसे कह रहे हैं साहब, गलत शब्द मत बोलो प्यार-मोहब्बत से बात करो। इस पर एसडीएम किसानों से कह रहे हैं कि मेरे से तमीज से रहना। मुझे जानते नहीं हो। गालियां तो पच्चीस दूंगा। लेना हो तो लो नहीं तो जाओ। (गाली) … तुम्हारी, चलो रे ए भाटी जी, जाओ ले लेंगे जमीन इनसे। तुम चिंता मत करो। फिर जाते-जाते भी उन्होंने और गालियां दी।

भाना का स्पष्टीकरण
मामले में एसडीएम अनिल भाना का कहना है कि मैंने किसी को गालियां नहीं दी। मैं रेलवे के अमले के साथ किसानों को समझाने गया था तो किसान अपशब्द कहने लगे। वीडियो बाद में बनाया गया है, उसके पहले किसान अपशब्द कह रहे थे। रतलाम कलेक्टर भास्कर लक्षकार के मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एसडीएम अनिल भाना से स्पष्टीकरण मांगा है और एडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके बाद मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम को हटा दिया गया।