CM Removed SDM : महिला कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाने वाले एसडीएम को CM ने हटाया!

CM ने कहा 'हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है'

1207

CM Removed SDM : महिला कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाने वाले एसडीएम को CM ने हटाया!

Singroli : महिला से जूते के लेस बंधवाने वाले SDM को CM ने निलंबित कर दिया। चितरंगी में पदस्थ SDM को सीएम मोहन यादव ने इसलिए निलंबित कर दिया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर SDM की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे एक महिला कर्मचारी से अपने जूते के लेस बंधवाते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद उन पर एक्शन लेते हुए निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।

मुख्यमंत्री मोहन ने एसडीएम को हटाते हुए बड़ी बात कही है। डॉ मोहन यादव ने कहा ‘सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।’

घटना के मुताबिक सिंगरौली के चितरंगी में जब 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण चल रहा था। उसी वक्त महिला ने एसडीएम को जूते पहनाए। जिन्हें महिला जूते पहना रही है वे असवन राम चिरावन हैं और जिले की चितरंगी विकासखंड में एसडीएम पद पर कार्यरत हैं। चितरंगी विद्यालय में राज्यमंत्री राधा सिंह की मौजूदगी में ये फोटो वायरल हुआ है।

मामले में एसडीएम असवन राम चिरावन का कहना है कि मेरे पैर में कुछ दिन पहले चोट लगी थी, जिससे मेरे घुटने मुड़ नहीं रहे थे। 22 जनवरी को राम प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए मैंने मौके पर अपने जूते खोले थे। कार्यक्रम के बाद जूते पहन लिए थे, पर उसके लेस खुले थे। मुझे बाद में पता चला कि महिला कर्मचारी ने जूते के लेस बांधे हैं। जूते पहनाने वाली महिला का कहना है कि साहब के पैर में चोट की जानकारी थी। मैंने स्वेच्छा से उनके जूते के लेस बांधे थे ताकि वो कहीं गिर न जाएं।

हाल में ऐसी कई घटनाएं सामने आई

हाल के दिनों में प्रदेश में अफसरों की बदसलूकी, गुंडागर्दी और लोगों पर अनर्गल टिप्पणी के कई मामले सामने आए हैं। सबसे पहले शाजापुर के कलेक्टर को इसलिए हटाया गया था कि उन्होंने ड्राइवर को कहा था कि तेरी औकात क्या है? इसके बाद सोनकच्छ की तहसीलदार ने किसान को कहा था ‘अंडे से निकले चूजे’ तो उन पर भी कार्रवाई हुई। बीते दिनों उमरिया के बांधवगढ़ SDM अमित सिंह की मारपीट और गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी। इसके बाद सीएम ऐक्शन लेते हुए बांधवगढ़ एसडीएम को निलंबित कर दिया गया था। अब महिला कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाने वाले अफसर पर कार्रवाई हुई।