CM Rise Scheme के लिए जैम से खरीदी जाने वाली वस्तुओं का बाजार के प्रचलित मूल्यों से होगा परीक्षण

474

CM Rise Scheme के लिए जैम से खरीदी जाने वाली वस्तुओं का बाजार के प्रचलित मूल्यों से होगा परीक्षण

भोपाल:प्रदेश में सीएम राइज योजना के अंतर्गत अब जो भी सामग्री जैम पोर्टल के माध्यम से खरीदी जाएगी उनका बाजार के प्रचलित मूल्यों से परीक्षण किया जाएगा।

जनजातीय आयुक्त ने प्रदेश के सभी सहायक आयुक्त जनजातीय को पत्र लिखकर कहा है कि सीएम राईज योजना के अंतर्गत सामग्री खरीदी के लिए जो भी राशि उपलब्ध कराई गई है उसका खर्च करने के लिए कोषालय नियमों का पालन किया जाए और मितव्ययता संबंधी शासन के आदेशों और वित्तीय अधिकारों का पालन किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा है कि सीएम राईज योजना में जैम पोर्टल के माध्यम से जो भी खरीदी होगी उसमें सामग्री के मूल्यों का बाजार के प्रचलित मूल्यों से परीक्षण कराया जाए। सीएम राइज योजना में आवंटन को व्यय की स्वीकृति नहीं माना जाएगा। भंडार क्रय नियमों के अतत कार्यवाही कर सभी भुगतान ई पेमेंट के माध्यम से किए जाएंगे। योजना क्रियान्वयन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए व्यय सुनिश्चित किया जाए। सक्षम स्वीकृति से अधिक खर्च किया तो इसका उत्तरदायित्व संबंधित अधिकारी का होगा।

यह भी कहा गया है कि राशि अग्रिम आहरित कर बैंक खातों में जमा न की जाए।व्यय से संबंधित समस्त अभिलेखों का संधारण किया जाए और माहवार हुए खर्च की समीक्षा की जाए तथा खर्च का लेखा प्रत्येक योजना शीर्ष के अंतर्गत रखते हुए व्यय के मासिक पत्रक मय ट्रेजरी वाउचर नंबर के आगामी माह की दस तारीख तक भेजे।