CM Shivraj Bulldozer Mama : मुख्यमंत्री की ‘बुलडोजर मामा’ की नई छवि, होर्डिंग लगे
Bhopal : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब बुलडोजर मामा के नाम से प्रचारित किए जा रहे हैं। उनकी ये छवि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर बनाने की कोशिश हो रही है। भोपाल में बकायदा इसके होर्डिंग भी दिखाई दिए! ये छवि बच्चियों और महिलाओं के साथ होने वाली दुष्कर्म की घटनाओं पर आरोपियों के घरों पर बुलडोजर से कार्रवाई करने को लेकर बनाई गई है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस पर विपरीत ट्वीट किया है। twitter पर भी #बुलडोजर_मामा हैशटैग जमकर चल रहा है।
बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बोलडोज़र बनेगा हथौड़ा https://t.co/Apq8GE0RP6
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) March 21, 2022
भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित विधायक विश्राम गृह के तिराहे पर ‘बुलडोजर मामा’ के होर्डिंग लगाए गए। इसमें लिखा है ‘बहन-बेटियों की इज्जत से जिसने किया खिलवाड़ बुलडोजर पहुंचेगा उसके द्वार।’ इस होर्डिंग में बेटियों की सुरक्षा का संदेश है ‘बेटियों की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा।’ बुलडोजर से एक मकान को गिराते हुए दिखाए जाने के साथ शिवराज सिंह चौहान के चेतावनी भरे अंदाज की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। यह होर्डिंग भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने लगवाया है।
#UttarPradesh के CM @myogiadityanath #बुलडोजर_बाबा तो अब #MadhyaPradesh
के #बुलडोजर_मामा
बने CM @ChouhanShivraj, @BJP4MP
विधायक @rameshwar4111
ने लगाया होर्डिंग, लिखा 'बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा' pic.twitter.com/h2TlBeTSwN— Vipin Shrivastava (@JournalistVipin) March 21, 2022
UP के मुख्यमंत्री की ‘बुलडोजर बाबा’ वाली छवि से विधानसभा चुनाव में मिली सफलता को MP में बह भुनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ‘बुलडोजर मामा ‘ के होर्डिंग लगाए गए। युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं के आरोपियों के ठिकानों पर चलाए जा रहे बुलडोजर के कारण अब शिवराज सिंह चौहान की छवि को बेटियों के मामा की तरह उनकी सुरक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
श्योपुर और सिवनी में बुलडोजर से कार्रवाई
सामूहिक बलात्कार और बलात्कार की श्योपुर और सिवनी में हुई दो घटनाओं में दो दिन में जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर आरोपियों के ठिकानों को तोड़ दिया है। श्योपुर में तो आरोपियों के सरकारी कब्जे कर बनाए गए मकान को गिराया गया। सरकारी जमीन पर लगाई गई फसल को बुलडोजर से नष्ट किया गया है तो सिवनी में भी कमोबेश ऐसी ही कार्रवाई की गई।
पुलिस प्रशासन एवम जिला प्रशासन ने श्योपुर में नाबालिक बालिका के सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी युवक मोहसिन ,रियाज एवम शहवाज के निज निवासों पर अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुए जमींदोज किया गया ||
In simple words MP me bhi Jihadiyo ke upar bulldozer chalne laga hai 😼 pic.twitter.com/9s1ZOomJ2c— Samrat Bhai (@BhaiiSamrat) March 20, 2022
कुर्सी बचाने के लिये मामा अब चले योगी की राह पर…
एनसीआरबी के आँकड़ो में मध्यप्रदेश मामा के राज में बहन-बेटियों से अत्याचार में देश में नं.1…
प्रतिदिन 23 बेटियाँ होती है अत्याचार का शिकार..15 वर्षों में भी सुरक्षा नही दे पाये , अब चले बुलडोज़र के नाम पर गुमराह करने.. pic.twitter.com/8jBNoEh9Mi
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 21, 2022