portfolios of new ministers:CM शिवराज ने नए मंत्रियों के विभाग बांटे, राजेंद्र शुक्ला PHE और जनसंपर्क मंत्री बने

1500
portfolios of new ministers
portfolios of new ministers

download 1 4

CM शिवराज ने नए मंत्रियों के विभाग बांटे, राजेंद्र शुक्ला PHE और जनसंपर्क मंत्री बने

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीनों नए बनाए गए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। गौरी शंकर बिसेन को नर्मदा घाटी विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है। राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य मंत्री और जनसंपर्क विभाग का प्रभार सौंपा है। राज्य मंत्री राहुल लोधी को कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। राहुल को वन विभाग का राज्य मंत्री भी बनाया गया है।यह सारे विभाग वर्तमान में मुख्यमंत्री के पास ही थे जो अब उन्होंने इन मंत्रियों को बांट दिए हैं।

कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे बाबूलाल मालवीय के पौत्र पवन मालवीय ने ली BJP की सदस्यता